एमपी रणजी टीम होगी पुरस्कृत, सीएम शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) फाइनल में विजय प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम (MP Ranji Cricket Team) को शुभकामनाएं दी हैं।;

Update: 2022-06-21 01:19 GMT

MP Ranji Team News: सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) फाइनल में विजय प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम (MP Ranji Cricket Team) को शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि रणजी ट्रॉफी के 22 जून से प्रारंभ हो रहे फाइनल मैच में मध्यप्रदेश का मुकाबला मुंबई से होगा।

सोमवार को मुख्यमंत्री ने अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में मिली विजय के लिए बधाई देते हुए उनसे बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोई कार्य असंभव नहीं है। जहां चाह होती है, वहां राह को निकलना ही पड़ता है।

सीएम ने कहा कि रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री निवास में आमंत्रित करने के साथ ही सम्मानित किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सीएम शिवराज ने टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव सहित अन्य खिलाड़ियों से बातचीत की।

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश की टीम अपराजेय रहकर फाइनल में पहुंची है। मध्यप्रदेश की टीम शानदार प्रदर्शन जारी रखे। सेमीफाइनल में मिली विजय एक पड़ाव है, मंजिल नहीं। मध्यप्रदेश की जनता को फाइनल मैच की प्रतीक्षा है। वे प्रदेश की जनता की ओर से टीम को शुभकामनाएँ दे रहे हैं।उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि पीछे मुड़कर मत देखना, आपको सफलता अवश्य प्राप्त हो

Tags:    

Similar News