MP Rabi Uparjan 2023: लाखो किसानो के लिए बड़ी खबर, मूंग-उड़द उपार्जन पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ी
MP Rabi Uparjan 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखो किसानो के लिए बड़ी खबर समाने आ रही है।;
MP Rabi Uparjan 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखो किसानो के लिए बड़ी खबर समाने आ रही है। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की समर्थन मूल्य (Moong Urad MSP) पर खरीदी अब बढ़ाकर 31 मई तक पंजीयन किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार पूर्व में 19 मई पंजीयन की तिथि निर्धारित की गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने इस आशय की किसान हित में घोषणा की थी। जानकारी देते हुए उप संचालक कृषि एस.एस.राजपूत ने बताया पंजीयन करने हेतु 25 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, इन केन्द्रों पर ग्रीष्माकालीन मूंग एवं उड़द के पंजीयन किये जायेगें।
बता दें की कृषक सहकारी समितियों/कियोस्क कॉमन सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं ऑनलाईन mpeuparjan.nic.in वेबसाइड के माध्यमक से स्वयं भी ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द हेतु पंजीयन कर सकते है। उन्होंने कहा जो कृषक ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द हेतु अपना पंजीयन कराना चाहते है, वह अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर जाकर उपार्जन हेतु अपना पंजीयन करा सकते हैं।