MP Polytechnic Admission 2022: एमपी पीपीटी समाप्त, 10वीं के मार्क्स के आधार पर प्रवेश
MP PPT Exam: अब पॉलीटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए पीपीटी परीक्षा नहीं देनी होगी।;
MP Bhopal News: पॉलीटेक्निक (Polytechnic) करने वाले विद्यार्थियों को अब प्री-पॉलीटेक्निक परीक्षा (Pre-Polytechnic Exam) नहीं देनी होगी। अब बिना पीपीटी परीक्षा (PPT Exam) के ही विद्यार्थियों को एडमिशन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में हो सकेगा। मप्र में पीपीटी को समाप्त कर दिया गया है। अब पॉलीटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए पीपीटी परीक्षा नहीं देनी होगी। अब नए नियम से एडमिशन होगा।
बताया गया है कि सत्र 2022-23 से विद्यार्थियों को पॉलीटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए 10वीं की परीक्षा के अंको के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। इस संबंध में सभी पॉलीटेक्निक कॉलेजों के आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि जिन विद्यार्थियों के 10वीं में कम नंबर आएंगे उन्हें अपने मन पसंद कॉलेज में एडमिशन मिलने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। नए नियम के मुताबिक 10वीं की मेरिट के आधार पर नामांकन लिया जाएगा। अब तक एमपी में पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए पीपीटी परीक्षा करनी होती थी। इस परीक्षा को अगले सत्र से हटा दिया गया है। अब जो विद्यार्थी पॉलीटेक्निक करना चाहते हैं और पसंद का कॉलेज चुनना चाहते हैं, उन्हें 10वीं के नंबर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
कोरोना काल में हुआ था ऐसा
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रीवा से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो वर्ष कोरोना इफेक्ट के कारण महाविद्यालयों में एडमीशन के लिए पीपीटी की परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। बीते दो वर्ष भी पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 10वीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर ही प्रवेश दिया गया था। इस वर्ष से तो पीपीटी को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।
बढे़गा कम्पटीशन
महाविद्यालय प्रबंधन की माने तो पीपीटी समाप्त होने का एक सकरात्मक पहलू यह है कि अधिकतर विद्यार्थी 10वीं की मेरिट के आधार पर महाविद्यालयों में प्रवेश लेने का प्रयास करेंगे। इससे महाविद्यालयों की सीटें आसानी से भर जाएगी। इसका एक नकरात्मक पहलू यह भी है कि इससे विद्यार्थियों के मध्य प्रतियोगिता भी काफी तेजी के साथ बढ़ेगी। एक-एक अंक के लिए छात्रों के बीच प्रवेश के लिए कांटे की टक्कर होगी।