MP Patwari News : पटवारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलने वाला है ये लाभ
पटवारियों को अब लैपटॉप उपलब्ध कराया जायेगा. दमोह कलेक्टर जिले के 360 पटवारियों को लैपटॉप का वितरण कर रहे है।
दमोह। काम पर लौटे पटवारियों को नई सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जिससे पटवारियों (MP Patwari) को काम करने में सहूलियत होगी तो आम जन को तत्काल लाभ मिलेगा। पटवारियों को लैपटॉप का वितरण एमपी के दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य (Damoh Collector S Krishna Chaitanya) के द्वारा शुरू किया गया है। 360 पटवारियों को उच्च गुणवत्ता का लैपटॉप दिया जायेगा।
तीन चरणो में होगा वितरण
प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख वर्षा दुबे के मुताबिक पटवारियों के लिये लैपटॉप वितरण कार्यक्रम तीन वर्ष का बनाया गया है। जिसके तहत वर्ष 2023 तक सभी पटवारी लैपटॉप की सुविधा से लैंस हो जायेगे। प्रथम और द्वितीय चरण में 115-115 तथा तीसरे चरण में 118 पटवारियों को लैपटॉप दिया जायेगा।
7 वर्ष तक विभाग की होगी सम्पत्ति
प्रभारी अधीक्षक के मुताबिक वितरण तिथि से 7 वर्ष तक उक्त लैपटॉप विभाग की सम्पत्ति होगी। इसके बाद नियम अनुसार लैपटॉप को राइट ऑफ किया जायेगा। इस दौरान लैपटॉप के रखरखाव की जिम्मेदारी सम्बंधित पटवारी की रहेगी। पटवारी का टांसफर होने या फिर कोई अन्य कारण बनने की स्थित में लैपटॉप राजस्व विभाग में जमा किया जायेगा।
काम में होगी सुविधा
उच्च क्वालिटी का लैपटॉप पटवारियों को उपलब्ध हो जाने से खसरा, नक्सा, भूमि आंवटन, डायवर्सन सहित अन्य भू-अभिलेख हर समय पटवारी निकाल सकेगे तो वही नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।