MP Patwari Bharti Me Kitne Number Se Pass Honge: पटवारी बनने के लिए इतने नंबर अनिवार्य, आप भी चेक करे लिस्ट 2023

MP Patwari Passing Marks 2023: पटवारी की परीक्षा हो चुकी है. अब बस रिजल्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Professional Examination Board) द्वारा जल्द ही रिजल्ट जारी किया जावेगा.;

Update: 2023-06-19 07:09 GMT

MP Patwari Passing Marks 2023

MP Patwari Passing Marks 2023, MP Patwari Bharti 2023: पटवारी की परीक्षा हो चुकी है. अब बस रिजल्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Professional Examination Board) द्वारा जल्द ही रिजल्ट जारी किया जावेगा. पटवारी पदों के लिए परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को कम से कम कितने नंबर लाना अनिवार्य होगा. आज के लेख में हम आपको ये बताने जा रहे है. 

MP Patwari Exam Me Pass Hone Ke Liye Kitne Number Lane Honge || MP Patwari Bharti Pariksha Me Pass Hone Ke Liye Kitne Number Lane Honge 

MP Patwari Bharti 2023 में पास होने के लिए कितने नंबर लाने होंगे आज हम आपको बताने जा रहे है. जैसा की आप लोग जानते है की मध्यप्रदेश में जिस में कुल 9073 पदों में भर्ती की जानी है. जिसमे 6755 पदों पर पटवारी पद सलेक्ट किये गए है. 15 मार्च से परीक्षा शुरु हो चुकी थी. अब बस रिजल्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. 

MP Patwari Minimum Passing Percentage 2023 || MP Patwari Bharti Minimum Passing Percentage 2023

MP Patwari परीक्षा को लेकर आयोग ने न्यूनतम पास प्रतिशत भी जारी किया है। जिस के अनुसार आरक्षित और दिव्यांक अभ्यर्थियों को कम से कम 40 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा। जबकि अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 50 फीसदी अंक लाना जरूरी है. 

MP Patwari Cutoff 2023, MP Patwari Bharti Cutoff 2023 ||mp patwari cut off 2023 expected | patwari passing marks 2023 | mp patwari cut off 2023 out of 200 | MP Patwari Expected Cut Off 2023 | mp patwari cut off 2023 in hindi

वर्ग कटऑफ

जनरल 170-175

ओबीसी 160-165

एससी/एसटी 140-145

दिव्यांग 120-125


Tags:    

Similar News