MP Panna: हीरे की चमक से चमकेगा किसान, पन्ना में 25 लाख कीमत का हीरा लगा उसके हाथ
MP Panna News: पन्ना की धरती ने फिर एक किसान के किस्मत का दरवाजा खोल दिया है.;
Panna: एमपी के पन्ना की धरती ने फिर एक किसान के किस्मत का दरवाजा खोल दिया है। खुदाई के दौरान उसके हाथ में बेशकीमती हीरा (Diamond) लग गया है। यह डायमंड हीरापुर टपरियन के रहने वाले अरविंद कोदर के हाथ लगा है। हीरा पाकर किसान बेहर खुश है और जल्द ही संबधित विभाग नीलामी की प्रक्रिया करके किसान को हीरा की कीमत देगा।
25 लाख कीमती हीरा
बताया जा रहा है कि अरविंद कोदर के हाथ लगा हीरा 5 कैरट 70 सेट का बताया जा रहा है। जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रूपये आंकी जा रही है। पन्ना के इस हीरा की धरती पर खजाने की तलाश करने के लिए अरविंद ने जमीन लीज पर ली और वह दिन-रात खुदाई में एक कर दिया। आखिकार उसकी मेहनत रंग ले आई और उसके हाथ में यह कीमती हीरा लग गया।
चमेली बाई को भी मिल चुका है हीरा
बताया जा रहा है कि इसके पहले चमेली बाई के हाथ भी हीरा लग चुका है। वह खुदाई के दौरान 10 लाख कीमती हीरा की तलाश करने में सफल रही थी। वही अब किसान अरविंद कोदर के हाथ जेम क्वालिटी का हीरा लग जाने के बाद लोगो में चर्चा व्याप्त हो गई है।