MP : आक्सीजन से भरा टैंकर पलटा, हड़कम्प मचा

भोपाल। एक तरफ जहां प्रदेश में आक्सीजन को लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ तो दूसरी ओर आक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसकी जानकारी मिलते ही हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिससे आॅक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है। इसी बीच दिल्ली से नेशनल हाइवे 12 पर आ रहा ट्रक सिहोर जिले के श्यामपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। 

Update: 2021-04-17 18:04 GMT

भोपाल। एक तरफ जहां प्रदेश में आक्सीजन को लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ तो दूसरी ओर आक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसकी जानकारी मिलते ही हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई। आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिससे आॅक्सीजन की कमी महसूस की जा रही है। इसी बीच दिल्ली से नेशनल हाइवे 12 पर आ रहा ट्रक सिहोर जिले के श्यामपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। 

घटना शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे की बताई गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया। ट्रक चालक सुरक्षित बताया गया है। वहीं आक्सीजन से भरे टैंकर को क्रेन की सहायता से खड़ा किया गया है। टैंकर आक्सीजन लेकर दिल्ली से भोपाल आ रहा था। जहां रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये। 

बताया गया है कि प्रदेश में आक्सीजन की कमी को देखते हुए लगातार आक्सीजन का परिवहन किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा राज्यों में आक्सीजन की लगातार सप्लाई कराई जा रही है। आक्सीजन की कमी को दूर करने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा जारी है जिससे जल्द ही निजात मिल जाएगी। 

Tags:    

Similar News