एमपी के अधिकारियों-कर्मचारियों की मौज, केवल 5 दिन ही करना होगा काम, आदेश जारी
एमपी राज्य सरकार ने सप्ताह में 5 दिन के वार्किग का आदेश को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है।;
MP Government Emplyoees 5 Working Days News: एमपी के अधिकारियों-कर्मचारियों को महज 5 दिन ही कार्यालय के काम करना होगा। इसके लिए राज्य सरकार के जीएडी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत अधिकारियों और कर्मचारियों को सोमवार से शुक्रवार तक काम करना होगा, जबकि शानिवार एवं रविवार को अवकाश रहेगा। उन्हे सप्ताह में दो दिन आराम करने का मौका मिलेगा।
कोरोना के चलते लिया गया था निणर्य
ज्ञात हो कि सप्ताह में 5 दिन के वार्किग का निणर्य सरकार ने कोरोना महामारी पर रोकथाम और बचाव के लिए लिया था। वही एक बार फिर प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में सप्ताह में पांच दिन तक काम करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। यानी सप्ताह में सिर्फ 5 दिन ही वर्किंग-डे रहेंगे।
31 मार्च तक का था आदेश
5 दिन के वार्किग का आदेश 31 मार्च तक के लिए था। यह समय सीमा अब समाप्त होने वाली थी। उससे पहले राज्य सरकार के जीएडी विभाग ने काम-काज को लेकर नया आदेश जारी करते हुए 5 दिन के वार्किग वाले आदेश के तीन महीने के लिए बढ़ाया है।