MP News: बेटे की हरकत से तंग माता-पिता का आत्मघाती कदम, एक साथ दोनों ने निगला जहर, हुई मौत
मध्य प्रदेश के देवास में बेटे की हरकत से तंग आकर माता-पिता ने आत्मघाती कदम उठा लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।;
जिसे बेटे को माता-पिता पालकर बड़ा करते हैं। उन्हे लगता है कि वह बुढ़ापे में सहारा बनेगा। लेकिन वही बेटा अगर सहारा बनने के बजाय समस्या बनने लगे तो जीना दुष्वार हो जाता है। ऐसा ही हाल देवास जिले (Dewas) के पुंजापुरा (Punjapura) गांव में देखने के मिला। जिसमें बेटे की हरकत से तंग आकर माता पिता ने एक साथ जहर खा लिया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए अस्पताल ले गई। लेकिन दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
बेटा करता था मनमानी
देवास जिले के पुंजापुरा गांव के रहने वाले ताराचंद सिंह और उनकी पत्नी ममता ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर का सेवन कर लिया। बताया जाता है कि वह अपने बेटे की हरकतों से तंग थे। माता पिता का कहना था कि वह पैसे की मांग करता था। न देने पर जबरन बैंक आदि से पैसा निकाल कर उसे खर्च कर देता था।
बेटे ने फोन पर दी डायल-100 को सूचना
बताया जाता है कि मां और पिता दोनों ने एक साथ जहर का सेवन किया। इस बात की जानकारी जैसे ही बेटे को हुई वह घर पहुंचा और डायल-100 के सूचित किया। मौक पर पहुंची पुलिस ने दोनो को इलाज के लिए अस्पताल ले गयें जहां उनकी हालत को देखते हुए इंदैर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरूवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।