MP NEWS : प्रभु राम के आश्वासन पर मान गए डाक्टर, काम पर लौटे

भोपाल। जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर के साथ शनिवार हुई बदसलूकी के बाद मामला बिगड़ गया और डाक्टर ने इस्तीफे की पेशकश कर दी। इतना ही उनके साथ अन्य स्टाफ भी शामिल हो गया। मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को हुई जहां उनके द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद डाक्टर मान गये और अपना इस्तीफा वापस लेते हुए काम पर लौट गये। 

Update: 2021-04-11 18:26 GMT

भोपाल। जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टर के साथ शनिवार को हुई बदसलूकी के बाद मामला बिगड़ गया और डाक्टर ने इस्तीफे की पेशकश कर दी। इतना ही नहीं उनके साथ अन्य स्टाफ भी शामिल हो गया। मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को हुई जहां उनके द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद डाक्टर मान गये और अपना इस्तीफा वापस लेते हुए काम पर लौट गये। 

बताया गया है कि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह सहित कुछ समर्थकों द्वारा जिला चिकित्सालय में पदस्थ डा. योगेंद्र श्रीवास्तव के साथ बदसलूकी कर दी गई। जिससे आहत होकर डाक्टर ने पद से इस्तीफा दे दिया। मामला स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा और उनके द्वारा दी गई समझाइस के बाद डाक्टर मान गए। मंत्री ने कहा कि वर्तमान में जनता को आपकी बहुत जरूरत है। आपका सम्मान सरकार का सम्मान है। इस मामले में दोषियांे पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

कैसे बिगड़ा मामला

बता दें कि शनिवार को जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में कोविड वार्ड के प्रभारी डा. योगेंद्र श्रीवास्तव ड्यूटी पर थे। इसी दौरान पंचशील नगर निवासी एक युवक की हालत खराब थी। डाक्टर ने बताया कि अस्पताल में बेड भी खाली नहीं है, इसके बावजूद उनके द्वारा व्यवस्था बनाई गई और युवक की भर्ती किया गया। लेकिन दोपहर 2.30 बजे के आसपास की उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कांग्रेसी नेताओं ने डाक्टर को घेर लिया और बदसलूकी करने लगे। डाक्टर घबरा गए। इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 

मुख्यमंत्री ने की घटना की निंदा

डाक्टर से बदसलूकी की घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निंदा की। उन्होंने कहा कि कोरोना वाॅरियर्स लगातार अपनी जान दांव लगाकर आम लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। इस तरह का व्यवहार डाक्टरों का मनोबल गिराने वाला है। स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को संभाला और डाक्टर को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है। 

Tags:    

Similar News