MP News: दस साल के बच्चे को चंबल नदी के मगरमच्छ ने निगला, ग्रामीणों ने मगरमच्छ को बंधक बना लिया
चंबल में मगरमच्छ ने बच्चे को निगला: मामला एमपी के श्योपुर का है, जहां चंबल नदी में रहने वाले मगरमच्छ ने एक 10 साल के बच्चे का शिकार कर लिया है
MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में चंबल नदी के एक मगरमच्छ ने 10 साल के बच्चे को निगल लिया, ग्रामीणों ने इसके बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसके हाथ-पाव बांधकर उसके मुँह में बांस घुसेड़ दिया। मौके पर पुलिस पहुंचीं तो ग्रामीणों ने कहा जबतक मगरमच्छ हमारे बच्चे को वापस नहीं उगलता है तबतक इसे हम नहीं छोड़ने वाले।
श्योपुर में मगरमच्छ ने बच्चे को निगला
श्योपुर में बहने वाली चंबल नदी में जिस मगरमच्छ ने बच्चे को निगला है. उसे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है. वन विभाग का कहना है कि ऐसे में मगरमच्छ अन्य लोगों पर भी हमला कर सकता है, वो बच्चे पर भी हमला कर सकता है लेकिन उसे निगल नहीं सकता। मगर ग्रामीण किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं है। उनका कहना है कि इसी मगरमच्छ ने उनके बच्चे को निगला है और जबकत वह बच्चे को उगल नहीं देता तबतक हम उसे नहीं छोड़ने वाले।
यह मामला श्योपुर जिले के रघुनाथपुर के रिझोटा घाट का है. जहां सोमवार 11 जुलाई 2022 के दिन लक्ष्मण सिंह केवट का 10 साल का बेटा नदी में नाहा रहा था, तभी मगरमच्छ ने उसपर हमला कर लिया और उसे नदी की गहराई में लेकर चला गया. वहां नाहा रहे लोगों ने भी मगरमच्छ को बच्चे को ले जाते हुए देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी और जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया और जमीन पर ले आए. ग्रामीणों ने मगरमच्छ के मुंह में बांस घुसेड़ दिया और उसे बंधक बना लिया।
मगरमच्छ हमला कर सकता है लेकिन निगल नहीं सकता
जब वन अमले और घड़ियाल विभाग मौके पर मगरमच्छ को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाने पहुंची तो ग्रामीणों ने कहा- जबतक यह बच्चे को वापस नहीं उगलता तबतक इसे छोड़ेंगे नहीं। वन अधिकारीयों ने समझाया कि मगरमच्छ हमला कर सकता है लेकिन साबुत बच्चे को निगल नहीं सकता, हो सकता है कि उसने बच्चे के शरीर को खा लिया है, और बाकि बचा हुआ शरीर नदी में छोड़ दिया हो. SDRF की टीम नदी में बच्चे की तलाश कर रही है. ग्रामीण मगरमच्छ को पकड़े हुए हैं.