MP News: सीएम शिवराज को पिलाई ठंडी चाय! अफसर को शो कॉज नोटिस भेज दिया
MP News: शिवराज सिंह चौहान को ठंडी चाय पीला दी, SDM ने इतने बड़े अपराध के लिए सप्लाई ऑफिसर को Show Couse Notice भेजकर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा
MP News: मध्य प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज शिंघ चौहान को ठंडी चाय पीला दी गई है, जी हां सीएम को ठंडी चाय परोसी गई है. इतना बड़ा पाप कर देने वाले अफसरों को तलब कर लिया गया था लेकिन जैसे ही ठंडी चाय का मामला गर्म हुआ वैसे ही अफसरों को भेजा गया शो कॉज़ नोटिस वापस ले लिया गया.
मुख्यमंत्री को ठंडी चाय पीला देने के मामले में सप्लाई अधिकारीयों को कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया था, और तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया था कि "सीएम को ठंडी चाय किसने और क्यों पिलाई, यह चाय सीएम के प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं थी, तीन दिन के अंदर जवाब दीजिये, उचित जवाब ना मिलने पर कार्रवाई होगी"
शिवराज सिंह चौहान को पीला दी ठंडी चाय
Cold tea Served to Shivraj Singh Chauhan: मामला एमपी के छतरपुर का है. सोमवार 11 जुलाई को सीएम चौहान रीवा शहर जाने से पहले कुछ देर के लिए खजुराहों एयरपोर्ट में रुके थे, उनके साथ सांसद और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी थे. एयरपोर्ट में सीएम को जो चाय परोसी गई उसे ठंडी बता दिया गया था. इसके बाद हड़कंप मच गया, छतरपुर राजनगर के SDM डीपी द्विवेदी ने आनन-फानन में सप्लाई ऑफिसर राकेश कन्हुआ को कारण बताओ नोटिस भेज दिया, और पुछा "सीएम को जो चाय पिलाई थी वो ठंडी क्यों थी"
सीएम की चाय प्रोटोकॉल के विपरीत थी
SDM ने जारी शो कॉज नोटिस में कहा- 'बीती 11 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रांजिट भ्रमण के लिए खजुराहो आए थे. तब मेन्यू के मुताबिक चाय, नाश्ता के इंतजाम का जिम्मा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (जूनियर सप्लाई ऑफिसर) राकेश कन्हुआ को दिया गया था. लेकिन जो चाय सीएम को उपलब्ध कराई गई थी, उस चाय का स्तर सही नहीं था और वो ठंडी थी. इससे जिला प्रशासन को अशोभनीय स्थिति का सामना करना पड़ा और प्रोटोकॉल का पालन करने पर सवाल उठा. आपका व्यवस्था के दौरान कोताही बरतना प्रोटोकॉल के विपरीत है. क्यों ना आपके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. आपका जवाब 3 दिनों के अंदर न मिलने पर आपके खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी.'
कांग्रेस ने मजे ले लिए
कांग्रेस वालों को कहीं से ये नोटिस मिल गया और ट्विटर में खेल शुरू हो गया, कांग्रेस के नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए बोला- मामाजी चाय वाले से इतनी नफरत क्यों है? नफरत किससे और निपट कौन रहा है...
जब ठंडी चाय का मामला उबाल मारने लगा तो छतरपुर के डीएम संदीप जीआर ने नोटिस को निरस्त कर दिया, उन्होंने नोटिस भेजने वाले अफसर को पत्र लिखकर कहा- ठंडी चाय के मामले में और प्रोटोकॉल के उल्लंघन में सीएम की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं हुई है, ऐसे में नोटिस निरस्त करें।