MP News: गुना की पूर्व RTO मधु सिंह पर बिफरा सीएम मोहन यादव का गुस्सा, 420, 467, 471, 197,198, 463,465 के तहत केस दर्ज करने का दिया निर्देश

मध्यप्रदेश के गुना जिले में पिछले सप्ताह ह्रदय विदारक घटना सामने आई थी। जिसमे बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत के बाद मौके पर 13 लोगो की मौत हो गई थी.

Update: 2024-01-03 07:58 GMT

Guna RTO News: गुना जिले के पूर्व रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO) मधु सिंह पर रिश्वतखोरी, अवैध रजिस्ट्रेशन सहित लगे कई गंभीर आरोप लगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद मधु के ऊपर 420, 467, 471, 197, 198, 463, और 465 धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

बताते चले की मध्यप्रदेश के गुना जिले में पिछले सप्ताह ह्रदय विदारक घटना सामने आई थी। जिसमे बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत के बाद मौके पर 13 लोगो की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मोहन यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए कलेक्टर, एसपी समेत कई लोगो को घटना स्थल में खड़े होकर सस्पेंड कर दिया.

इस मामले के बाद पूर्व RTO मधु सिंह के खिलाफशिवपुरी और मुरैना जिलों में भी विवादित मामले सामने आए हैं। इन मामलों में भी रिश्वतखोरी, अवैध रजिस्ट्रेशन और अन्य गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. जानकारी की मुताबिक बता दे मधु सिंह पर अवैध रजिस्ट्रेशन के अलावा रिश्वतखोरी के भी गंभीर आरोप लग चुके हैं और कई बार मोहन यादव के पास भी इसकी शिकायत पहुंची थी। इसके बाद अब यह कार्रवाई सामने आई है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News