MP New Traffic Challan Rates 2023: सावधान! मध्यप्रदेश में अब ₹10000 का जुर्माना

MP New Traffic Challan Notification 2023: मध्यप्रदेश में सड़क हादसों (road accidents) में कोई कमी नहीं आ रही है. वाहनों पर लगने वाले जुर्माने (fine) की मध्यप्रदेश में राशि बढ़ा दी गई है.;

Update: 2023-06-27 11:51 GMT

MP Traffic Rules 2023 || MP New Traffic Challan Notification 2023: मध्यप्रदेश में सड़क हादसों (road accidents) में कोई कमी नहीं आ रही है. वाहनों पर लगने वाले जुर्माने (fine) की मध्यप्रदेश में राशि बढ़ा दी गई है. परिवहन विभाग (transport department) ने अधिसूचना जारी कर दी है. परिवहन विभाग के द्वारा नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 

जुर्माने की राशि बढ़ाई गई  MP New Traffic Challan 2023 || Madhya Pradesh Traffic Challan 2023

अब मध्यप्रदेश में वाहन चलाने के दौरान नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना की नई दरें लागू कर दी है.

इसके तहत प्रदेश में यदि कोई एम्बुलेंस का रास्ता रोकेगा तो उसे 10,000 रुपये जुर्माना राशि देना होगा.

वहीं ओवरलोडिंग मालवाहक वाहनों को भी अब 10 हजार का जुर्माना देना होगा.

वहीं बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 300 रुपये की जुर्माना राशि देनी होगी.

बिना सीट बेल्ट पर 500 रुपये की जुर्माना राशि होगी. जो लोग खतरनाक तरीके से वाहन चलाएंगे उन्हें, 1,000 से 3,000 रुपए तक का जुर्माना देना होगा.

शुल्क में भी बदलाव mp new traffic rules || Traffic challan rates changed in Madhya Pradesh

-प्रतिबंधित क्षेत्र, अनावश्यक रूप से या सायलेंसर काट कर अधिक आवाज करने, हॉर्न बजाने पर 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा.

-वहीं अतिरिक्त सवारी ढोने पर 15 सौ रुपए की जगह अब 200 रुपये प्रति व्यक्ति सवारी जुर्माना किया गया है.

-वहीं मनमर्जी से वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसने और हादसों में कमी लाने के लिए शमन शुल्क में भी बदलाव किया गया है.


Tags:    

Similar News