MP Monsoon Update: एमपी के 26 जिलों में अत्याधिक भारी बारिश की चेतावनी, कुछ जगहों में हो सकती है अप्रत्याशित वर्षा

MP Monsoon Update: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के 26 जिलों में अत्याधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.;

Update: 2023-09-16 10:59 GMT

मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, शहडोल, अनूपपुर, भोपाल, शाजापुर, देवास, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, विदिशा, गुना, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, भिंड और टीकमगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

MP Monsoon Update / Heavy Rain Alert on 16-17 September, 2023 / Weather Update: मौसम विभाग ने एमपी के 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ जिलों में कहीं-कहीं अप्रत्याशित वर्षा / बज्रपात / आकस्मिक बाढ़ की संभावना है, जबकि 10 जिलों में अत्याधिक भारी वर्षा और 6 जिलों में अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में अप्रत्याशित वर्षा का अलर्ट

मध्य प्रदेश के खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ जिलों में कहीं कहीं अप्रत्याशित वर्षा / बज्रपात / आकस्मिक बाढ़ की संभावना है। 

10 जिलों में अत्याधिक भारी वर्षा की चेतावनी

अगले चौबीस घंटे के दौरान मंदसौर, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों में कहीं-कहीं अत्याधिक भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। 

इन जिलों में अति भारी बारिश कि संभावना

इनके अलावा नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, शाजापुर एवं आगर जिलों में अति भारी बारिश कि चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।

7 जिलों में होगी मध्यम से भारी बारिश

राज्य के रायसेन, भोपाल, राजगढ़, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर कलां जिलों मे मध्यम से भारी वर्षा होने कि संभावना है। जबकि सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और ग्वालियर जिलों में कहीं कहीं गरज चमक या वज्रपात कि संभावना है। 

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, चम्बल, रीवा, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानो पर ग्वालियर संभाग के जिलों में अनेक स्थानो पर तथा शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।

वर्षा के आंकड़े (सेमी में)

भीमपुर 45, भैंसदेही 35, रहटगांव 29, सोनकच्छ 27, देपालपुर 26, महेश्वर 26, बाजना 26, पचमढ़ी 24 पीथमपुर 24 नागदा 24, नया हरसूद 21 बरेली 20, बैतूल 20 सिवनी मालवा 19, कसरवाड़ 18, आलोट 17, इंदौर 17, हाटपीपल्या 17, भीकनगांव 17, उदयनगर 17, हरदा 17, हातोद 16, पुनासा 16, बड़ौद 16, बागली 16, गोगावां 16, महू 16, पेटलावद 15, रावटी 15, कन्नोद 15 प्रभात पट्टन 15, बड़वाह 15, आठनेर 15 महिदपुर 15 सौसर 20 चौरी 16 तमिया 16, चांद 15 परासिया 15 सेमी प्रत्येक।

अप्रत्याशित वर्षा / अत्यधिक भारी / अति भारी / भारी वर्षा के समय सावधानियाँ

  • तेज वर्षा के दौरान घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें।
  • यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • निचले क्षेत्र में जल भराव की संभावना चलते सुरक्षित आश्रय लें।
  • कच्चे और पुराने मकानों से दूर रहें।
  • मौसम चेतावनी व सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करे।
  • नदियों और तालों के किनारों से दूर रहें क्योंकि नदी तटों पर बाढ़ का खतरा हो सकता है।

गरज चमक के समय सावधानियाँ

  • घर के अंदर रहेंयदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  • कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  • इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • तूफ़ान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।
Tags:    

Similar News