MP : विधायक ने दी आत्मदाह की चेतावनी, कही ये बात
इंदौर। कोरोना संक्रमण के कारण इंदौर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हालात को देखते हुए विधायक संजय शुक्ला काफी भावुक दिखे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि दो दिन के भीतर सरकार ने हालात पर काबू नहीं पाया और आक्सीजन एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था नहीं की गई तो वह आत्मदाह कर लेंगे।
इंदौर। कोरोना संक्रमण के कारण इंदौर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हालात को देखते हुए विधायक संजय शुक्ला काफी भावुक दिखे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि दो दिन के भीतर सरकार ने हालात पर काबू नहीं पाया और आक्सीजन एवं रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था नहीं की गई तो वह आत्मदाह कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि इंदौर में कोरोना संक्रमितों को न तो बिस्तर पर मिले रहे और नहीं आक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बुरे समय में कोई भी भाजपा नेता जनता की मदद के लिये सामने नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर के हालात देखकर उन्हें नींद नहीं आ रही है। इंदौर लाशों के ढेर में तब्दील हो रहा है।
आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला शुक्रवार को प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे। विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके फोन नहीं उठाए जाते।
विधायक ने बिगड़ती आक्सीजन व्यवस्था के सुधार के लिये मरीजों के परिजनों के साथ अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह लगातार आक्सीजन व्यवस्था सुधार के लिये प्रयास कर रहे हैं। विधायक ने जनता के लिये सीधे प्रशासन को चुनौती देते नजर आए।