एमपी की विधायक लीना जैन का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सास की मौत, MLA समेत 5 घायल
MP Ganjbasoda MLA Leena Jain Accident News: एमपी गंजबासौदा विधायक लीना जैन का वाहन बुधवार देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया;
MP Ganjbasoda MLA Leena Jain Accident News: मंदिर के लिए निकली विधायक और उनका परिवार भीषण सड़क हादेस का शिकार हो गया। वाहन में सवार गंजबासौदा विधायक लीना जैन (Ganjbasoda MLA Leena Jain) सहित 5 लोग घायल हो गए वही उनके सास की मौत हो गई है। यह दुर्घटना बुधवार देर शाम ग्यारसपुर-बासौदा के बीच हुई है। विधायक सहित सभी घायलों को विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
गाय का शव पड़े होने स अनियंत्रित हुआ वाहन
जानकारी के तहत ग्यारसपुर और बागरोद के बीच सड़क पर एक गाय का शव पड़ा था। इसे बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। गाड़ी में सवार विधायक, उनकी सास प्रेमा बाई, बहू मान्या जैन, दो बच्चियों सहित ड्राइवर बंटी यादव घायल हो गए। विधायक कार में आगे बैठी थीं। गाड़ी के एयर बैग खुलने से उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। उनकी सास के सिर में गंभीर चोट लग गई, जिससे 85 वर्षीय सास प्रेमा बाई का निधन हो गया है।
मंदिर जा रहा था परिवार
बताया गया कि विधायक लीना जैन अपने इनोवा वाहन से अपने परिवार के साथ ग्यारसपुर के मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जा रही थीं। वही घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला सहित अन्य आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जंहा जानकारी लिए वही घटना को लेकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नही थें।