MP Me Patwari Bharti Ki Vacancy Kab Aayegi: एमपी में पटवारी की वैकेंसी कब आएगी?
MP Me Patwari Bharti Kab Aayegi: MPPEB द्वारा अभी हाल ही में ने MP Patwari Bharti 2023 हेतु अधिसूचना 22 नवंबर 2022 को निकाली गई थी. MP Patwari Exam 2023 में 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.;
MP Me Patwari Bharti Kab Se Hogi: MPPEB द्वारा अभी हाल ही में ने MP Patwari Bharti 2023 हेतु अधिसूचना 22 नवंबर 2022 को निकाली गई थी. MP Patwari Exam 2023 में 12 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. 2023 में निकली इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जनवरी 2023 से शुरू हुआ था. वही मार्च के महीने में परीक्षा की शुरुआत हुई थी और अप्रैल में परीक्षा के दौर का खात्मा हो गया था. परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अब MP Patwari Exam Result 2023 का इंतज़ार कर रहे है. सूत्रों के मुताबिक जुलाई के दूसरे सप्ताह रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
MP Patwari Bharti Education Qualification
आवेदक मान्यता प्राप्त यूनिवेर्सिटी से स्नातक उपाधि प्राप्त की हो और CPCT स्कोर कार्ड हिन्दी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित पास होना अनिवार्य है अगर चयनित उमीदवार का CPCT नहीं है तो CPCT पास करने के लिए 3 वर्ष का समय दिया जाएगा अन्यथा आवेदक का नियुक्ति पत्र निरस्त कर दिया जाएगा।।
MP Patwari Bharti Age
Minimum Age limit: 18 years
Maximum Age limit: 40 years
MP Patwari Bharti Online Apply
-पटवारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको MPPEB ऑफिसियल वेबसाइड http://www.peb.mp.gov.in/ पर जाना होता है.
-वहां होम पेज पर आपको जब पटवारी भर्ती की लिंक आ जाएगी तो उसे खोजना होगा और ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा.
-क्लिक करने के बाद आपके सामने MP पटवारी भर्ती का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा फिर आपको इसमें सभी महत्वपूर्ण जानकारिया ध्यान से भरनी होगी.
-इसके बाद जरूरी दस्तावेजों की एक कॉपी (Scanned) अपलोड कर दे और इसके बाद आवेदन फ़ीस का भुगतान करके सबमिट करें.
-अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट संभाल के रख ले, इसमें Application No. होता है, जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति जान सकते है. और बाद में एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे.
MP Me Patwari Bharti Ki Vacancy Kab Niklegi || MP Me Patwari Bharti Kab Aayegi || MP Me Patwari Bharti Kab Se Hogi || MP Me Patwari Bharti Ki Vacancy Kab Aayegi
2017 के बाद 2023 में एमपी में पटवारी भर्ती निकली है. अब माना जा रहा है 2 साल के अंतराल में एक बार फिर भर्ती निकाली जा सकती है. यानि की 2025-26 में एक बार परीक्षार्थी फिर पटवारी भर्ती में शामिल हो सकते है.