MP : मध्यप्रदेश के बेटी की हरियाणा में रेप के बाद हत्या, शिवराज ने सीएम खट्रटर से कहां, हो सख्त कार्रवाइ
MP : मध्यप्रदेश के बेटी की हरियाणा में रेप के बाद हत्या, शिवराज ने सीएम खट्रटर से कहां, हो सख्त कार्रवाइ भोपाल / MP । मासूम के साथ हरियाणा;
MP : मध्यप्रदेश के बेटी की हरियाणा में रेप के बाद हत्या, शिवराज ने सीएम खट्रटर से कहां, हो सख्त कार्रवाइ
भोपाल / MP । मासूम के साथ हरियाणा के झज्जर में रेप के बाद हत्या किये जाने की घटना से लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया। जंहा लोगो ने कैंडल मार्च निकाल कर इस घटना की निंदा कर रहे है वही पुलिस के कार्रवाई से आक्रोश भी है।
Best Winter Wear on Amazon, देखे पूरी लिस्ट और ऑफर्स
MP सीएम शिवराज हुए सख्त
दरअसल हरियाणा में जिस मासूम के साथ दरिंदगी की गई वह मध्यप्रदेश के दमोह जिले की रहने वाली थी। उसका परिवार रोजी-रोटी के लिये हरियाणा के झज्जर में रहता था। इस घटना की जानकारी लगने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्रटर से फोन पर बात करके दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
दी जायेगी आर्थिक सहायता
सीएम के निर्देश पर MP पुलिस की एक टीम हरियाणा जायेगी। जंहा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये पुलिस काम करेगी वही एमपी सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी दी जायेगी।
जन्मदिन के दिन हुई घटना
बताया जा रहा है कि मासूम का 20 को जन्मदिन था। कार्यक्रम के बीच ही पड़ोस का रहने वाला आरोपी बच्ची को उठा कर ले गया और कमरे के अंदर बंद कर लिया था। परिजन पहले तो दरवाजा खुलवाते रहे और फिर पुलिस को सूचना दिये। जब तक पुलिस पहुची इसके पूर्व ही आरोपी ने मासूम के साथ रेप करके उसकी हत्या कर दिया था।