MP Liquor Rate: एमपी में शराब को लेकर बड़ा ऐलान, दो बोतल के साथ एक फ्री
MP Liquor Rate: एमपी में शराब को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. वही ग्राहकों को पेटी लेने पर 40 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
MP Liquor Rate: कहते है जितनी भी टेंशन हो एक बार शराब का सेवन कर लो सब छू मंतर हो जाता है. हाल ही में शराबियो को लेकर बड़ा ऐलान हो गया है. जिसमे कहा गया है की शराब की 20 प्रतिशत कीमत सरकार ने कम कर दी है इसके बाद ठेकेदारों ने भी शानदार ऑफर निकाल दिया है जिसमे कहा गया है की कोई भी 2 बोतल ब्रांड लेने पर एक शराब फ्री दी जा रही है. यही नहीं पेटी लेने पर 40 से 50 प्रतिशत का छूट मिल रही है.
मध्यप्रदेश सरकार की आबकारी नीति में 20 प्रतिशत शराब की कीमतों को कम कर दिया तो ठेकेदारों को देशी व अंग्रेजी साथ में बेचने की छूट भी दे दी. नए ठेके में एक बड़ी शर्त ये भी रख दी कि ठेकेदारों को 85 प्रतिशत माल उठाना अनिवार्य है. इंदौर के शराब कारोबार में तेजी से इस प्रतियोगिता को फॉलो किया जा रहा है.
कई ठेकेदारों ने अपने यहां की सेल को बढ़ाने के लिए कीमतें तेजी से कम कर दी हैं. अंग्रेजी शराब के कोई भी ब्रांड की दो बोतल लेने पर एक फ्री दी जा रही है। देखा जाए तो सीधा-सीधा 33 प्रतिशत का डिस्काउंट हो गया. खरीदार पूरी पेटी उठाएगा तो आधी कीमत में भी मिल सकती है। नियमित पीने वालों के लिए बल्ले -बल्ले हो गई है. वे खरीदकर घर ले जा रहे हैं.