MP Lifetime Free Bijli Bill Yojana: बड़ा ऐलान! एमपी में इन्हे जिंदगीभर मिलेगी फ्री बिजली ? नहीं भरना होगा Bijli Bill, जाने Full Info...

Madhya Pradesh Lifetime Free Bijli Bill Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए छोटे किसानों को जिंदगीभर फ्री बिजली देने की योजना तैयार की है।;

Update: 2023-07-17 07:00 GMT

MP Lifetime Free Bijli Bill Yojana |  Madhya Pradesh Lifetime Free Bijli Bill Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए छोटे किसानों को जिंदगीभर फ्री बिजली देने की योजना तैयार की है। प्रदेश में 100 में से 76 किसान 5 एकड़ से कम के हैं. इन्हें स्थाई बिजली कनेक्शन के माध्यम से फ्री बिजली देने का निर्णय लिया है, ताकि छोटे किसानों का बिजली का बिल आए ही नहीं.

MP Free Bijli Bill | Madhya Pradesh Free Bijli Bill | MP Free Bijli Bill Yojana

जो अनुसूचित जाति जनजाति के हैं. ये तब होगा जब इन किसानों के खेतों में बिजली कनेक्शन होगा. उन्होंने कहा कि 22 करोड़ की योजना बनी है. केंद्र सरकार से पैसा मिलते ही किसानों जिनमें 1 एकड़, 2 एकड़, ढाई एकड़ और 5 एकड़ तक के किसान हैं.

पहले विकल्प में आस्थगित मूल राशि का 60 प्रतिशत एक मुश्त भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि और शेष 40 प्रति मूल बकाया राशि माफ की जाएगी। दूसरे विकल्प के रूप में आस्थगित मूल राशि का 75 प्रतिशत, 6 समान मासिक किश्त में भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि एवं शेष 25 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ होगी। मध्यप्रदेश सरकार के आदिवासी कार्ड को टारगेट करने की बात उठ रही है. इसे बीजेपी (BJP) की 2023 की चुनावी तैयारी की नजर से भी देखा जा रहा है.

सरकार किसानों के हित में नेक नीयत से आई है. लेकिन हम कुछ किसानों को समझाने में नाकाम रहे. इसेक बाद से छोटे किसानों को लाभ कैसे मिलेगा इसपर चर्चा चल रही है. इसी को लेकर शिवराज सरकार (CM Shivraj Singh) के मंत्री ने एक बड़ी घोषणा की है. ये नियम जल्द ही लागू हो जायेगा.

Tags:    

Similar News