MP Khasra Khatoni: एमपी में भूमि खसरा-खतौनी कैसे देखें? सर्टिफाइड खसरा खतौनी घर बैठे डाउनलोड करें...
MP Certified Khasra Khatoni Download: मध्यप्रदेश के किसी भी क्षेत्र में आपकी जमीन है तो सरकार ने mpbhulekh.gov.in से बिना राजस्व विभाग गए आपको अपने खसरा खतौनी, ऋण पुस्तिका की सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध कराने की सुविधा दी है.;
MP Certified Khasra Khatoni Download: मध्यप्रदेश के किसी भी क्षेत्र में आपकी जमीन है तो सरकार ने mpbhulekh.gov.in से आपको अपने खसरा खतौनी, ऋण पुस्तिका की सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध कराने की सुविधा दी है. इसके लिए अब आपको विभागों और ऑनलाइन सेवा केंद्रों के चक्कर नहीं काटने होंगे. बस आपको ऑनलाइन कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आपके डिजिटली सर्टिफाइड डाक्यूमेंट्स आपके सामने होंगे. तो आइये जानते हैं एमपी में खसरा-खतौनी, ऋण पुस्तिका डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया...
एमपी में सर्टिफाइड खसरा-खतौनी, ऋण पुस्तिका डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश भू-अभिलेख की आधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.in पर जाना होगा.
- अगर आप सिर्फ जानकारी के लिए नॉन-सर्टिफाइड खसरा-खतौनी देखना चाहते हैं तो आपको 'Bhu-Abhilekh' पर क्लिक करके आगे की प्रोसेस करनी होगी.
- यदि आप सर्टिफाइड खसरा-खतौनी या ऋण पुस्तिका डाउनलोड करना चाहते हैं तो फिर आपको mpbhulekh.gov.in के डैशबोर्ड पर लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन पर क्लिक करते ही आपको सबसे पहले अपना नया अकाउंट बनाना होगा.
- इसके लिए आपको 'Register As Public User' पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- यहां आपसे आपकी सामान्य और कम्युनिकेशनल जानकारियां मांगी जाएंगी, जिन्हे आपको भरना है.
- इसके बाद आपका पब्लिक यूजर अकाउंट बनकर तैयार है.
- इसके बाद आपको फिर से डैशबोर्ड के लॉगिन पैनल पर जाकर पब्लिक यूजर के तौर पर अपना आईडी-पासवर्ड एंटर करना होगा.
- अब आप भूलेख के पब्लिक डैशबोर्ड पर आ चुके हैं.
- यहां आपको अपना 'भू-अभिलेख प्रतिलिपि' (Copy of Land Records) पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपने जमीन से सम्बंधित जानकारी देनी होगी, अगर आपके पास खसरा नंबर है तो नंबर के मुताबिक़ जानकारी डाल सकते हैं या फिर नाम से भी अपनी जमीन की जानकारी ले सकते हैं.
- सभी जानकारियां एंटर करने के बाद आप अपना ड्राफ्ट खसरा/खतौनी देख सकते हैं. इसके बाद प्रतिलिपि शुल्क में क्लिक करके आगे बढ़ें.
- यहां आपको प्रतिलिपि के शुल्क की अदायगी करना होगा. जिसे आप नेटबैंकिंग, UPI आदि के जरिए भुगतान कर सकते हैं.
- भुगतान सफल होने की रसीद को संभाल कर रख लें और अब वापस आपके यूजर डैशबोर्ड में आएं.
भू-अभिलेख प्रतिलिपि डाउनलोड में क्लिक कर आप खसरा-खतौनी की सर्टिफाइड प्रति PDF में डाउनलोड कर सकते हैं. यही आपका प्रमाणित दस्तावेज है, जिसे आप हर कहीं इस्तेमाल कर सकते हैं.