MP: इंटरसिटी 15 से 17 तक निरस्त

जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेल खण्ड पर स्थित भिटीनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।;

Update: 2024-01-12 10:31 GMT

भोपाल: जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेल खण्ड पर स्थित भिटीनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इनमें गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल- रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी कटनी इटारसी मेमू स्पेशल 15 से 17 जनवरी तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 14 से 17 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी तक दोनों दिशाओं में जबलपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरजिनेट होगी और इटारसी-जबलपुर- इटारसी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

नर्मदा एक्सप्रेस भिटौनी स्टेशन पर नहीं रुकेगी

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 15 से 17 जनवरी तक मिटीनी स्टेशन पर नहीं रुकेगी। वहीं गाड़ी संख्या 1901 13/19014 भुसावल कटनी- मुसावल एक्सप्रेस दिनांक 14 से 17 अनवरी तक मुसादल-इटारसी-मुसावल के मरहा चलेगी तथा इटारसी-कटनी-इटारसी के मध्धा आशिक निरस्त निरस्त रहेगी।

Tags:    

Similar News