MP मनरेगा के तहत रोजगार देने के मामले में TOP 5 में, इस साल अब तक 7,354 करोड किए खर्च
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) समेत 5 राज्यों ने मनरेगा (mgnrega) के तहत दिए ज्यादा रोजगार। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्यों की सराहना की।;
Madhya Pradesh Mgnrega News: कोरोना काल के दौरान कई लाख लोग बेरोजगार हो गए, कई प्रवासी मजदूरों को शहर छोड़कर अपने राज्यों और घरों में वापस लौटना पड़ा। इससे न केवल बेरोजगारी दर बढ़ी, बल्कि लोगों की आय का साधन भी छिन गया। इसी कारण मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) समेत पांच राज्यों में नौकरियों की मांग बढ़ी।
ऐसे में इन 5 राज्यों ने इस साल महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (mgnrega) के तहत कोरोना महामारी से पूर्व की तुलना में अधिक पैसा खर्च किया है। मनरेगा के तहत इस साल पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, बिहार और ओडिशा ने पूर्व की अपेक्षा इस बार जमकर पैसा खर्च किया है। भारतीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्यों की सराहना भी की है।
सालाना कम से कम 100 दिन का काम
मनरेगा दुनिया की सबसे बड़ी गारंटीकृत रोजगार योजना है, जिसके तहत हर ग्रामीण परिवार को सालाना कम से कम 100 दिन का काम प्रदान किया है। आंकड़ों के मुताबिक मनरेगा को इस वर्ष 73,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे और इस योजना के तहत 94,994 करोड़ रुपये पहले ही खर्च किए जा चुके हैं।
Mgnrega Top 5 States:
- जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार ने पिछली बार की अपेक्षा 32 फीसदी धन मनरेगा में खर्च किया है।
- मध्य प्रदेश में मनरेगा के तहत 2019-20 में 4,949 करोड़ रुपये खर्च किए थे और इस साल उसने अब तक 7,354 करोड रुपये खर्च किए हैं।
- पश्चिम बंगाल ने जहां 2019-20 में 7,480 करोड़ रुपये खर्च किए थे, तो इस साल राज्य ने 10,118 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
- तमिलनाडु ने 2019-20 में 5,621 करोड़ रुपए की तुलना में इस साल 8,961 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
- बिहार ने 2019-20 में 3,371 करोड़ की तुलना में इस साल योजना के तहत 5,771 करोड़ खर्च किए।
- ओडिशा ने 2019-20 में 2,836 करोड़ की तुलना में इस साल में 5,375 करोड़ खर्च किए हैं।