MP IAS Transfer: एमपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 4 IAS अफसर किए गए इधर से उधर, देखें लिस्ट
MP IAS Transfer News: एमपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि की प्रदेश सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में भारी फेरबदल किया है।;
MP IAS Transfer News: एमपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि की प्रदेश सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में भारी फेरबदल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के चार अधिकारियों का तबादला (Transfer) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। बता दें कि इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने सोमवार देर शाम आदेश जारी किए।
MP IAS Transfer News
Shivpur Collector Transfer News: जारी आदेश के अनुसार, शिवपुरी जिले की अपर कलेक्टर नीतू माथुर (Collector Neetu Mathur) को ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सीईओ (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) नियुक्त किया गया है।
तो वहीं अशोकनगर जिले (Ashoknagar District) के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी प्रथम कौशिक (Pratham Kaushik) को गुना जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Guna Jila Panchayat CEO) बनाया गया।
इसी प्रकार सिंगरौली जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आकाश सिंह को उज्जैन जिले में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और उज्जैन जिले की अनुविभागीय राजस्व अधिकारी निधि सिंह को अशोकनजर जिले में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पदस्थ किया गया है।
Gwalior Smart City New CEO
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नीतू माधुर द्वारा (Collector Neetu Mathur) ग्वालियर स्मार्ट सिटी (Gwalior Smart City) के सीईओ का पदभार ग्रहण करने पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सीईओ एवं अपर कलेक्टर जयति सिंह (Collector Jayati Singh) ग्वालियर स्मार्ट सिटी के सीईओ के प्रभार से मुक्त होंगी और केवल अपर कलेक्टर का दायित्व संभालेंगी।