MP IAS Transfer List: एमपी में 25 आईएएस अधिकारी इधर से उधर, जानें आपके जिले में कौन नए ऑफिसर हुए पदस्थ..

MP IAS Transfer List News 14 October: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है।;

Update: 2022-10-15 04:00 GMT

mp ias transfer list

MP IAS Transfer List 14 October 2022: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कई विभागों के आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर की घोषणा की है। अचानक किये गए ट्रांसफर की जानकारी मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने ट्वीट कर दी है। 

बता दें कि राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी मिशा सिंह को अपर कलेक्टर, जिला शाजापुर के पद पर पदस्थ किया गया। इसी के साथ ही राज्य शासन द्वारा जिला पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी  रोहित सिसोनिया को पदस्थ किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार के उपसचिव जीतेन्द्र सिंह चौहान ने ये लिस्ट जारी की है। 

आईएएस अफसरों के तबादले, जिपं सीईओ और एडीएम शामिल

राज्य सरकार ने जिला पंचायत सीईओ से लेकर एसडीएम स्तर के आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किये हैं। इनमें 2016 से लेकर 2020 बैच के मप्र के कैडर के आईएफएस अफसर शामिल है। 2016 बैच की आईएएस मिशा सिंह सीईओ जिपं शाजापुर को अपर कलेक्टर शाजापुर पदस्थ किया गया है। 2017 बैच के आईएएस रोहित सिसोनिया सीईओ जिपं बुरहापुर को सीईओ जिपं हरदा पदस्थ किया है। रोहित के पदभार ग्रहण करने पर ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारी रामकिशोर शर्मा सीईओ जिपं हरदा के पद से मुक्त होकर उनकी सेवाएं पंचायत विभाग को लौटाई गई है। अमर बहादुर सिंह सीईओ जिपं छतरपुर से अपर आयुक्त (राजस्व) जबलपुर, संस्कृति जैन सीईओ जिपं अलीराजपुर अपर कलेक्टर सतना, बालागुरू के सीईओ जिपं पन्ना से मुख्य महाप्रबंधक जन निगम भोपाल, सिद्धार्थ जैन सीईओ जिपं झाबुआ से अपर आयुक्त नगर निगम इंदौर, प्रीति यादव सीईओ जिपं राजगढ़ से उप सचिव मप्र शासन, दिव्यांग सिंह सीईओ जिपं खरगौन से अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर पदस्थ किया है।

इनके अलावा 2018 सिद्धार्थ जैन एसडीएम लखनादौन सिवनी से सीईओ जिपं टीकमगढ़, तपस्या परिहार एसडीएम सेंधवा बड़वानी से सीईओ जिपं छतरपुर, शिशिर गेमावत एसडीएम पेटलावद झाबुआ से सीईओ जिपं कटनी, अभिषेक चौधरी एसडीएम पुष्पराजगढ़ अनूपपुर से सीईओ जिपं अलीराजपुर, संघ प्रिया एसडीएम कसरावद खरगौन से सीईओ जिपं पन्ना, अमन वैष्णव एसडीएम नरसिंहपुर राजगढ़ से सीईओ जिपं झाबुआ, अक्षय कुमार तेम्रवाल एसडीएम राघोगढ़ गुना से सीईओ जिपं राजगढ़, डॉ नेहा जैन एसडीएम अशोकनगर से सीईओ जिपं अशोकनगर, ज्योति शर्मा एसडीएम नेपानगर बुरहानपुर से सीईओ जिपं खरगौन पदस्थ किया गया है। नवीन पदस्थापना के साथ ही ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारी सुदेश कुमार मालवीय सीईओ जिपं टीकमगढ़, भगवान सिंह जाटव सीईओ जिप अशोकनगर की सेवाएं मूल विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को लौटाई गई है।

2020 बैच के आईएएस अफसर हिमांशू जैन को सहायक कलेक्टर नीमच से एसडीएम लखनादौन सिवनी, अभिषेक सराफ को सहायक कलेक्टर छिंदवाड़ा से एसडीएम सेंधवा बड़वनी, अनिल कुमार राठौर को सहायक कलेक्टर विदिशा से एसडीएम पेटलावद झाबुआ, अंशुमान राज को सहायक कलेक्टर बैतूल को एसडीएम नरसिंहद् राजगढ़, प्रखर सिंह को को सहायक कलेक्टर बुरहानपुर से एसडीएम डबरा ग्वालियर, विशेक केवी को को सहायक कलेक्टर भिण्ड से एसडीएम पुष्पराजगढ़ अनूपपुर, अग्रिम कुमार को सहायक कलेक्टर मण्डला को एसडीएम कसरावद खरगौन, आर अंजली को सहायक कलेक्टर कटनी को एसडीएम राघोगढ़ गुना पदस्थ किया है। 

25 आईएएस अफसर हुए इधर से उधर 




 





 



Tags:    

Similar News