MP IPS Transfer 2022: एमपी गृह विभाग ने किए तबादले, अधिकारियों को दी गई नवीन पदस्थापना, फटाफट से देखें लिस्ट

MP IPS Transfer 2022: एमपी के गृह विभाग से जारी सूची में 4 अधिकारियों की नवीन पदस्थपना की गई है;

Update: 2022-12-02 12:23 GMT

मध्यप्रदेश गृह विभाग ने उच्च अधिकारियों के विभागों में बदलाव करते हुए नवीन पदस्थापना की गई है। इस बदलाव में लोकायुक्त के अधिकारी भी शामिल हैं। इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष कर्तव्य व्यवस्था अधिकारी को भी दूसरे विभाग में पदस्थ किया गया है।

इन 4 अधिकारियो की हुई बदली

प्रदेश के जिन 4 अधिकारियों की बदली की गई है उनमें भारतीय पुलिस सेवा 1988 बैंच के अधिकारी कैलाश मकवाना, 1990 बैंच के अधिकारी केटी वाईफें, 1996 बैंच के अधिकारी योगेश चौधरी एवं 1998 बैंच के पुलिस अधिकारी साजिद फरीद शमिल है।

जारी सूची में देखे नवीन पदस्थापना




 


Tags:    

Similar News