लाखों पशु पालको को एमपी सरकार देगी प्रति माह 900 रूपए, सीएम शिवराज का ऐलान
देशी गाय के लालन-पालन को बढ़वा देने के लिए सरकार दे रही मानदेय
MP Pashupalak Bhatta Yojana (मध्य प्रदेश पशुपालक भत्ता योजना): दूध व्यवसाय के चलते आज पशु पालक देशी गायों को पालने से किनारा करने लगे है। जबकि देशी गाय का दूध और घी और गौमूत्र किसी औषधी से कम नहीं है। तो वही प्रकृतिक खेती के लिए भी देशी गाय का पालन करना जरूरी है। यही वजह है कि सरकार अब देशी गायों के लानन-पालन को बढ़ावा देने के लिए अब देशी गौ पशु पालकों को प्रत्येक माह 900 रूपये का मानदेय देने की घोषणा की है।
कार्यशाला में कही यह बात
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नीति आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए यह बात कहीं है। उन्होने बताया कि प्रकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रदेश के 5200 गांवों में किसान मित्र और किसान दीदी की नियुक्ति करके इसे क्षेत्र को प्रदेश भर तेजी के साथ बढ़ाना चाहती है। जिसे हमारी धरती सुरक्षित रह सकें।
उन्होने बताया कि प्रकृतिक खेती के लिए देशी गाय जरूरी है। आज पशु पालक देशी गाय को पालने में कम रूचि ले रहे है। जबकि देशी गाय का पालन करना न सिर्फ धार्मिक से रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि कई तरह से लाभकारी है। जिसके चलते देशी गाय के पालन को सरकार अनुदान देकर बढ़ावा देने का काम कर रही है।