एमपी: सरकार इन 30 जिलों में मूंग की तो 9 जिलों में करेगी उड़द की खरीदी, किसान 28 जुलाई तक करा सकेंगे पंजीयन
MP MSP Moong Urad Khareedi 2022: 18 जुलाई से ग्रीष्मकालीन मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो जायेगा।
MP MSP Moong Urad Khareedi: किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (MP Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने यह जानकारी दी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा किसान हित में लिये गये निर्णय अनुसार 18 जुलाई से ग्रीष्मकालीन मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो जायेगा। किसानों के पंजीयन के लिये राज्य सूचना केन्द्र को सभी आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिए गए हैं। पंजीयन कार्य 18 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक किया जायेगा।
राज्य सरकार ने मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 7275 रुपए प्रति क्विंटल रखा है। जानकारी के अनुसार बाजार में मूंग के दाम तय किए गए एमएसपी से काफी कम है इससे प्रदेश के किसानों को फायदा होगा। बता दें कि किसान भाई 18 जुलाई से मूंग दाल की बिक्री (Moong Dal Bikri) का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इन जिलों में होगी खरीदी
उन्होंने बताया है कि ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी 30 जिलों नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खण्डवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकला, भिण्ड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मण्डला, शिवपुरी और अशोकनगर में होगी। उन्होंने बताया कि उड़द की खरीदी जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मण्डला, उमरिया और सिवनी सहित 9 जिलों में की जायेगी। मंत्री पटेल ने कहा है कि किसान हित में लिये गये निर्णयों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। किसानों का अधिक से अधिक पंजीयन कर लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।