एमपी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, वेतन में वृद्धि का आदेश जारी, इनको मिलेगा लाभ

MP News: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आगामी चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है। वेतन में वृद्धि किए जाने के आदेश राज्य सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं।;

Update: 2023-04-20 10:58 GMT

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आगामी चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है। वेतन में वृद्धि किए जाने के आदेश राज्य सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं। राज्य सरकार ने राज्य लघु वनोपज प्रबंधकों के वेतन में वृद्धि की है। जिससे अब इनको बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। प्रबंधकों के वेतन में तीन हजार रुपए प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी की गई है। जिससे अब इनको 13 हजार रुपए हर महीने प्रदान किए जाएंगे।

3000 रुपए बढ़ा वेतन

मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के संचालक मंडल की 140वीं बैठक का आयोजन 13 दिसम्बर 2022 को किया गया था। जिसमें वेतन वृद्धि संबंधी प्रस्ताव रखा गया था। जिसको मंजूरी के बाद राज्य सरकार को भेजा गया था। अब राज्य सरकार द्वारा वेतन वृद्धि संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। मप्र राज्य लघु वनोपज प्रबंधकों का वेतन 3000 रुपए बढ़ाया गया है। वेतन वृद्धि के बाद अब इन्हें 13 हजार रुपए प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। वन विभाग के अपर सचिव ने इस आशय के आदेश बुधवार को जारी किए। अभी तक प्रबंधकों को 10 हजार रुपए प्रति माह वेतन मिलता था जिसमें अब वृद्धि कर दी गई है।

1071 समिति प्रबंधक होंगे लाभान्वित

गत वर्ष दिसम्बर माह में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सात दिवसीय अंतराष्ट्रीय वन मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें शुभारंभ अवसर पर शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रबंधकों का वेतन बढ़ाए जाने की घोषणा की गई थी। उस दौरान सीएम ने कहा था कि लघु वनोपज समिति प्रबंधकों की भूमिका महत्वपूर्ण और सराहनीय है। इनका मानदेय वर्ष 2016 में 5 हजार रुपए था जिसकेा 6 हजार रुपए किया गया था। इसके बाद इसे बढ़ाते हुए 10 हजार रुपए तक किया गया। अब इसमें एक बार फिर वृद्धि करते हुए 13 हजार रुपए मासिक किये जाने की घोषणा सीएम ने की थी। राज्य सरकार द्वारा इस घोषणा को चुनाव के पूर्व पूरा कर दिया गया है। यहां पर यह बता दें कि प्रदेश में राज्य लघु वनोपज समिति प्रबंधकों की संख्या 1071 है। आदेश जारी होने के बाद अब इन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा।

Tags:    

Similar News