MP GK Question: सिर्फ टाइगर स्टेट नहीं कई नामों से जाना जाता है मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश को किन स्टेट्स का दर्जा मिला है? मध्य प्रदेश किन नामों से जाना जाता है?, मध्य प्रदेश को जिन जानवरों के स्टेट का दर्जा मिला है
मध्य प्रदेश को जिन जानवरों के स्टेट का दर्जा मिला है: भारत के बीचोबीच मौजूद हरा-भरा मध्य प्रदेश Wild Life के लिए स्वर्ग की तरह है. जहां काफी मात्रा में घने जंगल, झीलें और नदियां हैं. पूरे भारत में सबसे ज़्यादा बाघ मध्य प्रदेश में पाए जाते हैं इसी लिए केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट (Tiger State) का दर्जा दिया है. लेकिन आपको मालूम है कि एमपी को सिर्फ टाइगर स्टेट के नाम से नहीं बल्कि अन्य जानवरों के स्टेट के नाम से भी जाना जाता है?
मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट क्यों कहते हैं?
जाहिर है पूरे भारत में सबसे ज़्यादा बाघ मध्य प्रदेश में पाए जाते हैं. जहां बाघों की संख्या 706 है. और मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बाघ कान्हा रिजर्व में है जहां 206 बाघ हैं. प्रोजेक्ट टाइगर के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश कितने जानवरों का स्टेट है?
टाइगर स्टेट के बाद मध्य प्रदेश कई जानवरों के स्टेट का दर्जा हासिल करने वाला राज्य है.
चीता स्टेट- मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाकर चीते बसाए गए हैं. पूरे भारत में सिर्फ यहीं चीता पाए जाते हैं. इसी लिए मध्य प्रदेश Cheetah State है
घड़ियाल स्टेट- मध्य प्रदेश के सीधी-शहडोल में सोन घड़ियाल और ग्वालियर की तरफ काफी संख्या में घड़ियाल हैं. जो भारत में सबसे ज़्यादा हैं. इसी लिए एमपी को Alligator State भी कहा जाता है. यहां घड़ियालों की संख्या 1876 से ज़्यादा है
तेंदुआ स्टेट- मध्य प्रदेश को Leopard State भी कहा जाता है. 2020 की गणना के बाद यहां 3241 तेंदुए पाए गए थे जो भारत के दूसरे किसी राज्य से काफी ज़्यादा हैं
भेड़िया स्टेट- मध्य प्रदेश में इंडियन वुल्फ की संख्या भी किसी भी दूसरे राज्य से ज़्यादा है. इसी लिए मध्य प्रदेश को Wolf Stat कहा जाता है. एमपी में भेड़ियों की संख्या 772 के करीब है
गिद्ध स्टेट- भारत से लगभग विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके विशाल पक्षी गिद्ध के लिए भी एमपी को Vulture State कहा जाता है. भारत में सबसे ज़्यादा गिद्ध एमपी में पाए जाते हैं. एमपी में गिद्धों की संख्या 2019 के हिसाब से करीब 8398 थी
मध्य प्रदेश के नाम
मध्य प्रदेश को एमपी और ऊपर बताए गए स्टेट्स के अलावा भी कई नाम से जाना जाता है. मध्य प्रदेश को हृदय प्रदेश, सोया प्रदेश, नदियों का मायका, सेंट्रल बराज के नाम से भी जाना जाता है.