एमपी: हो जायें तैयार 21 जुलाई से लगने वाला है बूस्टर डोज, CM Shivraj ने लिया तैयारी का जायजा
MP Booster Dose News: कोरोना वायरस से प्रदेशवासियों की रक्षा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार तैयारी में जुट चुका है।
MP Latest News Updates: कोरोनावायरस से प्रदेशवासियों की रक्षा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार तैयारी में जुट चुका है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद समूचा स्वास्थ अमला बूस्टर डोज की मुफ्त खुराक देने के लिए तैयारी पूरी कर लिया है। वैसे तो देशभर में आज से बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू हो गया है। लेकिन मध्य प्रदेश में 21 जुलाई से विधिवत टीकाकरण केंद्रों पर अभियान चलाकर बूस्टर डोज दिया जाएगा। सीएम ने खुद तैयारियों का जायजा लिया और स्वास्थ्य अमले को आवश्यक निर्देश दिये हैं।
क्या है उम्र सीमा
बूस्टर डोज लगवाने के लिए 18 से 59 वर्ष के लोगो सबसे पहले चुना गया है। इस बार बूस्टर डोज के लिए तीन प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहेंगे। इसमें बताया गया है कि कोविशील्ड, को वैक्सीन, तथा कार्बेवैक्स नामक वैक्सीन उपलब्ध रहेंगे। बताया गया है कि जिन लोगों को पहला और दूसरा दो जिस कंपनी की वैक्सीन लगाई गई है उसे बूस्टर डोज भी उसी कंपनी का लगाया जाएगा।
25 सितंबर तक चलेगा अभियान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बूस्टर डोज लगाने के लिए 21 जुलाई से अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के सभी नागरिकों को बूस्टर डोज लगवाया जाएगा। यह अभियान 25 सितंबर तक जारी रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी पात्र लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बूस्टर डोज लगवा कर अभियान को सफल बनाएं।
साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य अमला बूस्टर डोज लगाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। कहा गया है कि जिन व्यक्तियों ने दोनों डोज लगवा लिया है। और 6 महीने का वक्त पूरा हो चुका है। वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के लिए पूर्णतः पात्र हैं। उन्हें अवश्य ही बूस्टर डोज लगवाना चाहिए।