MP Elections 2023: भाजपा ने मध्यप्रदेश के 39 विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जानिए किसे कहां से टिकट मिला

MP BJP Candidate First List: मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है और बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. पार्टी ने 17 अगस्त को 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का खुलासा किया.

Update: 2023-08-17 18:26 GMT

MP BJP Candidate First List: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई. भले ही चुनावों की आधिकारिक तारीखें सामने नहीं आई हैं. लेकिन भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जारी कर दी. भाजपा ने मध्य प्रदेश की 39 सीटों और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के लिए नाम जारी कर दिए.

बुधवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. वहां राज्य के सीएम समेत कई नेता भी मौजूद थे. समिति ने अंततः आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए एमपी के 39 विधानसभा क्षेत्रों पर नामों पर निर्णय लिया और गुरुवार को उनके नामों की सूची को जारी भी कर दिया. ये वे विधानसभा सीटें हैं, जो परम्परागत कांग्रेस के खेमे की है, या फिर यह कह सकते हैं की ये भाजपा की हारी हुई सीटें हैं. इस बार चुनाव में भाजपा यही से अपना दांव खेलने वाली है.

हालांकि भाजपा ने इतनी जल्दी उम्मीदवारों की घोषणा कर सभी दलों को चौंका जरूर दिया है. अभी तक किसी भी दल ने अपने अपने उम्मीदवारों के नाम तक तय नहीं किए, लेकिन भाजपा इस बार एक कदम आगे निकल गई है. इन सीटों में उम्मीदवारों का ऐलान करना भाजपा के लिए इसलिए भी जरुरी हो गया था, क्योंकि ऐसी सीटों में 5 या उससे अधिक लोग उम्मीदवारी का दावा पेश कर रहें हैं, टिकट तो किसी एक को ही मिलनी है ऐसे में बगावत होगी. ऐसे में पार्टी ने पहले ही उम्मीदवार डिसाइड कर लिया जिससे बगावत और पलटू लोगों से भाजपा पहले ही सतर्क हो जाएगी और ऐसे लोग चुनाव में नुकसान नहीं पहुंचा पाएगे.

भाजपा ने 39 विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

उम्मीदवार का नामविधानसभा सीट
सरला विरेंद्र रावतसबलगढ़
अदल सिंह कंसानासुमावली
लाल सिंह आर्यगोहद
प्रीतम लोधीपिछोर
प्रियंका मीणाचाचौड़ा
जगन्नाथ रघुवंशीचंदेरी
वीरेंद्र सिंह लंबरदारबंडा
कामाख्या प्रसाद सिंहमहाराजपुर
ललिता यादवछतरपुर
लखन पटेलपथरिया
राजेश कुमार वर्मागुनौर
सुरेंद्र सिंह गहरवारचित्रकूट
हीरासिंह श्यामपुष्पराजगढ़
धीरेंद्र सिंहबड़वारा
नीरज ठाकुरबरगी
अंचल सोनकरजबलपुर पूर्व
ओमप्रकाश धुर्वेशहपुरा
डॉ. विजय आनंद मरावीबिछिया
भगत सिंह नेतामबैहर
राजकुमार कर्रायेलांजी
कमल मस्कोलेबरघाट
महेंद्र सिंह चौहानगोटेगांव
नानाभाऊ मोहोडसौंसर
प्रकाश उइकेपांढुर्ना
चंद्रशेखर देशमुखमुलताई
महेंद्र सिंह चौहानभैंसदेही
आलोक शर्माभोपाल उत्तर
ध्रुव नारायण सिंहभोपाल मध्य
राजेश सोनकरसोनकच्छ
राजकुमार मेवमहेश्वर
आत्माराम पटेलकसरावद
नागर सिंह चौहानअलीराजपुर
भानू भूरियाझाबुआ
निर्मला भूरियापेटलावद
जयदीप पटेलकुक्षी
कालू सिंह ठाकुरधरमपुरी
मधु वर्माराऊ
ताराचंद गोयलतराना
सतीश मालवीयघट्टिया

भाजपा ने 39 विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

 

भाजपा ने 39 विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

 

भाजपा ने 39 विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

 

Tags:    

Similar News