एमपी: DM ने जारी किया आदेश, 29 पटवारी हुए इधर से उधर, चेक करें LIST

ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जारी किया आदेश, रिक्त पटवारी हलकों में होगी तैनाती;

Update: 2023-07-09 14:37 GMT

Gwalior Patwari Transfer List 2023: एमपी से बड़ी खबर सामने निकल के आ रही है। ग्वालियर जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने 29 पटवारियों का संलग्नीकरण समाप्त कर दिया है। साथ ही इन पटवारियों को रिक्त पटवारी हलकों में नियुक्त कर पालन-प्रतिवेदन भेजने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में संलग्न पटवारी काजल पाण्डे व असद जावेद खान और निर्वाचन कार्यालय में संलग्न पटवारी घनश्याम भदौरिया का संलग्नीकरण समाप्त कर डबरा तहसील के रिक्त पटवारी हलकों में नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। इसी तरह अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्रीति गुप्ता व ग्वालियर विकास प्राधिकरण कार्यालय से गुंजन तिवारी को भितरवार तहसील भेजा गया है।

इसी प्रकार शिकायत शाखा ग्वालियर से यामिनी साहू को चीनौर तहसील, इकबाल खान को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लश्कर से तहसील घाटीगाँव, भावना श्रीवास्तव को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से घाटीगाँव तहसील, गायत्री महोबिया को अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर सिटी से तहसील ग्वालियर, सुमित्रा करारिया को तहसीलदार कार्यालय से तहसील ग्वालियर, प्रशांत पचौरी को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर, अनीता टोके को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर, साधना सांवला को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर, राजेश कुरैचिया को अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर सिटी से तहसील ग्वालियर, निर्मल सिकरवार को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर, सचिन बंसल को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर,

रीता राठौर को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय लश्कर से तहसील ग्वालियर, सुरेन्द्र शेखर को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से तहसील ग्वालियर, गजराज नरवरिया को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से तहसील ग्वालियर, वीणा शिवहरे को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से तहसील ग्वालियर, श्याम सुंदर पाठक को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से तहसील सिटी सेंटर, शिवम द्विवेदी को तहसीलदार कार्यालय तानसेन से तहसील तानसेन, अनीता धाकड़ को तहसीलदार कार्यालय घाटीगाँव से तहसील घाटीगाँव रिचा शर्मा को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय घाटीगाँव से तहसील घाटीगाँव, अनुपमा शुक्ला को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय घाटीगांव से तहसील घाटीगांव,

शिवम गुप्ता को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुरार से तहसील मुरार, अजय सिंह राणा को तहसीलदार कार्यालय ग्वालियर से तहसील ग्वालियर, अनुभा आर्य को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुरार से तहसील मुरार एवं रिपुदमन सिंह नरवरिया को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मुरार से तहसील मुरार पदस्थ किया गया है। ग्वालियर कलेक्टर सिंह ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि जिन पटवारियों का संलग्नीकरण समाप्त किया गया है, उन्हें संबंधित तहसील के रिक्त पटवारी हलके में तैनात किया जाए। 

Tags:    

Similar News