MP: जिला अस्पताल एवं सिविल अस्पतालों को और सशक्त बनाया जाएगा, रिक्त पड़े पदों की पूर्ति की जाए

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा है कि ग्वालियर में जिला अस्पताल मुरार, सिविल अस्पताल हजीरा के साथ ही डबरा एवं भितरवार के अस्पतालों का उन्नयन किया जाए.;

Update: 2024-02-06 11:35 GMT

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा है कि ग्वालियर में जिला अस्पताल मुरार, सिविल अस्पताल हजीरा के साथ ही डबरा एवं भितरवार के अस्पतालों का उन्नयन किया जाए, ताकि एक हजार बिस्तर अस्पताल में आने वाले मरीजों को प्रारंभिक स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकें। उप मुख्यमंत्री ने गजराराजा चिकित्सा समूह परिसर में सीवर समस्या के निदान हेतु शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल की अध्यक्षता में ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की 9वीं सामान्य परिषद की बैठक हुई। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ग्वालियर के एक हजार बिस्तर अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और कमलाराजा अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रिक्त पड़े पदों की पूर्ति की जाए

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों की पूर्ति हेतु तत्परता से कार्रवाई की जाए। नर्स एवं वार्ड ब्वॉय के जितने भी पद हैं उन्हें शीघ्रता से भरा जाए, ताकि मरीजों की बेहतर देखभाल हो सके। अस्पतालों में बेहतर उपचार के लिए आवश्यक उपकरण एवं अन्य सुविधाओं के लिए सांसद निधि, विधायक निधि एवं सीएसआर मद से राशि और सहयोग प्राप्त करने के सार्थक प्रयास किए जाएँ। अस्पतालों में दवाओं की सतत आपूर्ति बनी रहनी चाहिए। अस्पतालों में लगभग 80 प्रतिशत दवायें उपलब्ध हो रही हैं, जो दवाएँ उपलब्ध नहीं हो रही हैं उन्हें प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से क्रय किया जाए।

पेशेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर होगा गंभीरता से विचार

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि निजी चिकित्सालों की तरह शासकीय अस्पतालों में भी मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पेशेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम को लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जायेगा। इसके लागू होने से अस्पताल में आने वाले मरीजों को तत्परता से स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होंगीं। उपमुख्यमंत्री ने जनरेटर, लिफ्ट एवं अन्य उपकरणों के मेंटेनेंस की स्वीकृति प्रदान की और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में चिकित्सकों के प्रमोशन एवं अन्य प्रकरणों के संबंध में शासन स्तर से शीघ्र निर्णय हेतु औपचारिकताओं की पूर्ति के उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।

महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, विधायक श्री मोहन सिंह राठौर, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री तरूण पिथोड़े, संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ अक्षय निगम, अधीक्षक जेएएच डॉ आर एस धाकड़ उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News