एमपी में 4 वर्षीय मासूम का गला घोट फंदे पर झूल गए दंपती, मामले की जांच में जुटी पुलिस
MP News: मध्यप्रदेश में चार वर्षीय मासूम का गला घोटकर दंपती ने सुसाइड कर लिया। मृतकों के पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। ऐसे में यह संभावना जताई गई है कि पारिवारिक कलह से दंपती ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।
मध्यप्रदेश में चार वर्षीय मासूम का गला घोटकर दंपती ने सुसाइड कर लिया। मृतकों के पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। ऐसे में यह संभावना जताई गई है कि पारिवारिक कलह से दंपती ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। इस सनसनीखेज घटना के बाद समूचे गांव में मातम पसर गया है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
मामला एमपी के निवाड़ी जिले का है। यहां पृथ्वीपुर के केशरीगंज गांव में पति-पत्नी ने अपने 4 साल के बच्चे की हत्या कर खुद फांसी लगा ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में आनंद उर्फ चौकी रैकवार 30 वर्ष, राखी 20 वर्ष और मनीष 4 वर्ष सभी निवासी केशरीगंज हैं। बताया गया है कि घटना के समय घर के केवल यही लोग थे। आंनद के पिता प्रभु अपने छोटे बेटे के साथ दिल्ली मजदूरी करने गए हुए थे। ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी सुबह हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
मायके से दो दिन पहले आई थी पत्नी
घटना की जानकारी मिलते ही पृथ्वीपुर थाना प्रभारी जगतपाल सिंह पुल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। घटनास्थल से किसी भी तरह का सुसाइड नहीं मिला है। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। बताया गया है कि आनंद की पत्नी राखी रक्षाबंधन पर अपने मायके गई थी। जहां से शुक्रवार को आनंद उसे वापस लेकर आया था। ग्रामीणों की मानें तो आनंद के सामने ऐसी कोई समस्या नहीं थी कि वह इतना बड़ा कदम उठाए।
पारिवारिक कलह हो सकती है वजह
मृतक आनंद के पिता दिल्ली में काम करने गए हुए थे जिनको इस घटना की जानकारी पुलिस ने दे दी है। इस संबंध में निवाड़ी एसपी अंकित जायसवाल का कहना है कि पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया है। प्रारंभिक जांच में इस घटना की वजह पारिवारिक कलह सामने आ रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर असली वजह क्या है।