MP : इन जिलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, मुख्यमंत्री ने चेताया

भोपाल। प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए सभी से सचेत रहने की अपील की है। उनके द्वारा समीक्षा बैठकों में लोगों से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जाती है।;

Update: 2021-07-04 12:22 GMT

भोपाल। प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए सभी से सचेत रहने की अपील की है। उनके द्वारा समीक्षा बैठकों में लोगों से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जाती है।

आपको बता दें कि एक सप्ताह में मध्यप्रदेश में लगभग 265 नये मामले सामने आये हैं। इस बीच भोपाल, इंदौर, बैतूल, राजगढ़, जबलपुर में नये मामले में बढ़ रहे हैं। वहीं नीमच और रतलाम में कोरोना के बढ़ने का क्रम जारी है। बैतूल के महाराष्ट की सीमा से लगे होने के कारण मामलों में बढ़ोत्तरी का कारण माना जा रहा है। इसके साथ ही सरकार ने बार्डर में टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के अंदर भोपाल में 61, इंदौर 53, जबलपुर 23, बैतूल 25 और राजगढ़ 16 नए संक्रमित पाये गये हैं। इसी तरह रीवा जिले में भी प्रतिदिन एक-दो संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। जबकि प्रदेश के 21 ऐसे जिले हैं जहां सप्ताह भर में एक भीर संक्रमण नहीं पाया गया है। जिनमें अनूपपुर, खंडवा, सिवनी, अलीराजपुर, छतरपुर, पन्ना, बुरहानपुर सहित अन्य जिले शामिल हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने संक्रमण से बचने के उपाय खोजने के लिये निर्देशित किया है। वहीं टीकाकरण लगातार जोर दिया जा रहा है। प्रदेश में सभी शनिवार को 2 लाख 72 हजार टीका लगाए गए। प्रदेश के इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा टीकाकरण किया गया है। इंदौर में तकरीबन 45200 टीकाकरण किया गया है। जबकि राजधानी में 13000 लोगों को टीका लगाया गया।

Similar News