एमपी कांस्टेबल परीक्षा के 9.70 लाख उम्मीदवारों के लिए बड़ा UPDATE, जानें गाइडलाइन्स नहीं एग्जाम सेंटर में होगी परेशानी

MP Constable Exam 2023 Guidelines: इस साल एमपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 में जूते-मोजे नहीं पहन सकेंगे क्लचर, पर्स, बेल्ट पर भी रोक लगा दी गई है।

Update: 2023-08-09 06:57 GMT

MP Constable Bharti Exam 2023 Guidelines In Hindi: एमपी कांस्टेबल परीक्षा के लाखो उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। एमपी की शिवराज सरकार 7411 पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रो में शिफ्ट वाइज कंडक्ट कराई जाएगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार एमपी कांस्टेबल के लिए हर एक पद पर 130 उम्मीदवारों के बीच कांस्टेबल होगा। 9.70 लाख उम्मीदवारों के आवेदन ईएसबी के पास पहुंचे हैं। बता दें की ईएसबी पर पटवारी भर्ती (Patwari Bharti 2023) में लगे गड़बड़ी के आरोपों के बाद उम्मीदवारों की तलाशी के लिए ज्यादा सख्ती दिखाई जाएगी।

MP Constable Exam 2023: क्या है गाइडलाइन्स? 

  • एमपी कांस्टेबल परीक्षा में एडमिट कार्ड अनिवार्य है। 
  • परीक्षा में उम्मीदवार जूते- मोजे पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
  • चप्पल व सैंडल पहनकर परीक्षा देने जा सकेंगे हैं।
  • चेहरे को ढंक कर भी परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। 
  • पारदर्शी पेन के अतिरिक्त सभी एसेसरीज जैसे बालों का बनचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाली मैटलिक सामग्री,
  • चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप के चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी, पेंसिल, इरेजर, व्हाइटनर को भी प्रतिबंधित किया गया है।
  • कैल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित है। 

ईएसबी के संचालक पणमुख प्रिया मिश्रा ने मीडिया को जानकारी दी है कि संबंधित अवांछनीय गतिविधियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया की उम्मीदवारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जूते-मोजे, क्लब, घड़ी पहनकर परीक्षा देने न जाएं ताकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग की आशंका ही खत्म हो जाए।

Tags:    

Similar News