MP College: एमपी के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन में आएगा उछाल, जानिए!

MP College: कोर्ट के निर्देश के बाद निजी कॉलेज के शिक्षकों को वेतन का लाभ मिलेगा.

Update: 2022-02-03 09:13 GMT

MP College: हाईकोर्ट के आदेश के बाद निजी कालेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश शासन को निर्देश दिया है कि निजी कॉलेजों के शिक्षकों की सातवें वेतनमान की समस्या का समाधान किया जाए है। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही निजी कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी सातवें वेतनमान का लाभ दिया जा सकता है।

यदि प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षकों के भी अनुदान को 6जी पे कमिशन से बढ़ाकर सातवें वेतनमान दिया जाता है तो शिक्षकों के वेतन में भारी बढ़ोतरी होगी। मध्य प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल रहा है।

प्राध्यापक संघ ने लगाई थी अर्जी

मध्यप्रदेश शासकीय महाविद्यालय में प्राध्यापक संघ द्वारा हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की गई थी। संघ के अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और डीएम जैन कॉलेज के सहायक प्राध्यापक शैलेश कुमार जैन ने याचिका दायर की थी। याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस अतुल श्रीधरन ने 2014 में मध्य प्रदेश विद्युत सांसारिक अली के मामले में दिए निर्देश और न्याय के आधार पर आवेदन पर फैसला लेने की बात कही है।

सुप्रीम कोर्ट दे चुका है आदेश

खबरो ंके तहत इससे पहले 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने शासकीय महाविद्यालय के शिक्षकों को भी छठे वेतनमान का लाभ देने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षकों और कर्मचारियों को भी सरकारी कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी के समान वेतन दिया जाना चाहिए। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में राजस्थान के अनुदान से 75 निजी कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News