MP College Admission: कॉलेज न मिलने पर विद्यार्थी चुन सकते हैं अपग्रेडेशन का विकल्प

एमपी में कॉलेज न मिलने पर विद्यार्थी चुन सकते हैं अपग्रेडेशन का विकल्प;

Update: 2022-05-16 10:27 GMT

MP College Admission News: कॉलेजों में ऑनलाइन एडमीशन प्रक्रिया 17 मई से शुरू हो रही है। विद्यार्थियों को अगर पसंद का कॉलेज और कोर्स न मिलने की स्थिति में उन्हें सेकंड राउंड का इंतजार नहीं करना पडे़गा। बल्कि पहली काउसलिंग में जो कॉलेज एलॉट हुआ है उसी में एडमीशन के लिए एक हजार रूपए फीस जमा करते समय अपग्रेडेशन का विकल्प मिलेगा। इससे जैसे ही पहली काउसलिंग की फीस जमा करने की अंतिम तिथि समाप्त होगी, सीट खाली रहने की स्थिति में छात्र को ऑटोमैटिक उसकी पहली, दूसरी या तीसरी च्वाइस का कॉलेज व कोर्स अलॉट हो जाएगा। फीस भी संबंधित कॉलेज में खुद ट्रांसफर कर देगा।

ऐसे पूरी करनी होगी प्रक्रिया

  • छात्र को रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग में 15 कॉलेजों और कोर्स को प्राथमिकता क्रम के अनुसार भरना होगा।
  • पहली सूची में इन्हीं 15 में से मैरिट के आधार पर एक कॉलेज एलॉट होगा
  • प्रारंभिक फीस एक हजार रूपए जमा करने के लिए 4 दिन मिलेंगे
  • फीस अवधि समाप्त होते ही छात्र को मैरिट के अनुसार ह ऑटोमैटिक चॉइस का कॉलेज अलॉट हो जाएगा

नए सिस्टम को ऐसे समझे

12वीं में 80 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थी ने होलकर कॉलेज को पहली, शासकीय निर्भय सिंह पटेल को दूसरी और शासकीय राऊ कॉलेज को तीसरी प्राथमिकता पर रखा है। लेकिन विद्यार्थी को इन तीनों कॉलेजों में से कोई कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में उसे फीस जमा करते समय अपग्रेडेशन का विकल्प चुनना होगा। ऐसा करने पर सीटें रिक्त होने की स्थिति में ऑटोमैटिक ही विद्यार्थी को कॉलेज अलॉट हो जाएगा।

Tags:    

Similar News