एमपी के सीएम शिवराज का शहडोल में बड़ा ऐलान, अब राहत राशि हुई दोगुनी, मिलेंगे 8 लाख

Update: 2022-11-14 17:54 GMT

शहडोल पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की है। एक ओर सीएम ने स्व सहायता समूह साथ मिलकर बांधवगढ़ टाइगर नेशनल पार्क के ताला क्षेत्र में अर्जुन के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर एसपी समेत नेशनल पार्क के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम शिवराज ने स्थानीय लोगों के साथ वन्य प्राणियों द्वारा हमले में मौत होने पर दिए जाने वाले राहत राशि दोगुनी कर दी है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में भरपूर उत्साह देखने को मिला।

ताला पहुंचे शिवराज

मुख्यमंत्री आज उमरिया जिले में स्व सहायता समूह की बहनों के साथ बांधवगढ़ टाइगर नेशनल पार्क क्षेत्र में सबसे पहले पौधरोपण किया। पौधरोपण के पश्चात उन्होंने स्थानीय लोगों की वन्य प्राणियों से होने वाली मौत में द्वारा मिलने वाली राहत राशि को बढ़ा दिया है। जानकारी के अनुसार प्राणी के हमले से मृत्यु होने पर परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि दी जाती थी। लेकिन सीएम शिवराज ने इसे दोगुना करते हुए 8 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि वन्य प्राणियों के संरक्षण में स्थानीय लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। वन्य प्राणियों के हमले को झेलते हुए स्थानीय लोग उनका संरक्षण कर रहे हैं। इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि ऐसे में स्थानीय लोगों के परिजनों की सहायता के लिए राहत राशि 8 लाख की जा रही है। जिससे उनकी सहायता हो सके।

Tags:    

Similar News