एमपी: सीएम शिवराज ने किया स्कूलों में अवकाश का एलान, चेक करें टाइम टेबल
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) द्वारा अवकाश की घोषणा कर दी है।;
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) द्वारा अवकाश की घोषणा कर दी है। यह अवकाश स्कूली छात्रों के साथ ही शिक्षकों के लिए भी लागू होगा। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य शासन ने समस्त शिक्षण संस्थानों को शैक्षणिक सत्र 2022 देश के लिए अवकाश की घोषणा की है। राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया यह अवकाश दशहरा और दीपावली दो विशेष पर्व के लिए है।
कब रहेगी छुट्टी
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा पर 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक का अवकाश की घोषणा की है। वही दीपावली के अवसर पर 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसी बीच छात्रों की परीक्षाएं भी आयोजित होंगी। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
माना जा रहा है कि परीक्षा के समय अवकाश मिल जाने से छात्र अपने विषय की तैयारी बेहतर तरीके से कर पायेंगे। छात्रों के स्कूल का भी नुक्सान न हो इस बात का भी खास तौर पर ध्यान रखा गया है।
बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा
इस वर्ष स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व में ही आदेश जारी कर दिया है कि 5वी और 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होगी। वही जानकारी मिल रही है कि कक्षा 9 से लेकर 12 तक की त्रैमासिक परीक्षा 19 सितम्बर से शुरू होगी।