MP CM Rise School Admission 2022-23: सीएम राइज स्कूलों में स्टूडेंट्स के इस तारीख से होंगे एडमिशन

MP CM Rise School Admission 2022-23: सीएम राइज स्कूलों में स्टूडेंट्स के 1 अप्रैल से एडमिशन होंगे

Update: 2022-03-02 10:40 GMT

MP CM Rise School Admission 2022-23: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुरू हो रहे सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) में एक अप्रैल (1 April 2022) से प्रवेश शुरू हो जाएगा। स्कूलों में सभी सुविधाएं देने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम राइज स्कूलों (CM Rise Schools) के भवन निर्माण के लिए चयनित आर्किटेक्ट की 'इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट' विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने योजना की जानकारी देने के साथ निर्देश भी दिए।

कार्यशाला में देशभर के पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एढउड) के इंपैनल्ड चयनित आर्किटेक्ट ने भाग लिया। शमी ने कहा कि सीएम राइज स्कूलों के भवनों की ऐसी डिजाइन्स बने, जिससे विद्यालय भवन आगामी 50-100 वर्षों तक मजबूती से खड़े रहें। प्रभारी आयुक्त लोक शिक्षण एवं संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराज एस ने सीएम राइज योजना के बारे में जानकारी दी।

Tags:    

Similar News