एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने भरे मंच से मंडी कर्मचारी को निलंबित किया, वही एक अन्य विद्युत् कर्मचारी को FIR दर्ज कर जेल भेजवाने के निर्देश दिए, फटाफट जाने
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने किसान मंच द्वारा प्राप्त शिकायत पर एक्शन लिया है.;
MP News Today: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने किसान मंच द्वारा प्राप्त शिकायत पर गुना जिले के बीनागंज स्थित कृषि उपज मंडी समिति के सहायक उप निरीक्षक बृजेश धाकड़ को निलंबित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक अन्य शिकायत पर नर्मदापुरम जिले के वनखेड़ी में विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भिजवाने के निर्देश दिए। इस शिकायत में कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से रसीद बुक छपवा कर किसानों से राशि की वसूली करने का आरोप है।
बैठक में कृषि, राजस्व, ऊर्जा, पशुपालन और सहकारिता विभाग से संबंधित सुझावों पर संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अब तक हुए कार्य और भविष्य में की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी।
मिलावट के विरूद्ध चलाएंगे अभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दुग्ध पदार्थों में मिलावट करने वालों और इस कार्य को बढ़ावा देने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जाएगा। बाजार में बिकने वाले मावे और पनीर की गुणवत्ता यदि संदिग्ध होती है तो खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
किसान संघ के पदाधिकारियों में सर्वश्री महेश चौधरी, चंद्रकांत गौर, कमल सिंह, राजेंद्र पालीवाल, नमो नारायण दीक्षित, प्रकाश रघुवंशी, योगेंद्र, जगराम सिंह, रमेश दानी, कैलाश सिंह, भरत कुमार पटेल, राम चंद्र पटेल, राम प्रसाद, मनीष शर्मा, नवदीप, नारायण यादव और श्रीमती गिरिजा उपस्थित थे।