राज्यपाल के अभिभाषण में रीवा की हवाई सेवा का जिक्र: जल्द शुरू होगी रीवा-भोपाल, रीवा-इंदौर एयर सर्विस

MP Budget 2022: विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. जिसमें रीवा की हवाई सेवाओं का जिक्र किया गया.;

Update: 2022-03-08 05:14 GMT

MP Budget 2022: विधानसभा सत्र की शुरूआत सोमवार को हुई, राज्यपाल ने अभिभाषण दिया, जिसमें प्रदेश सरकार की गतिविधियों का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने रीवा से भोपाल और इंदौर के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू करने का उल्लेख किया। 

राज्यपाल ने अभिभाषण में 66 बिंदु के दौरान इस बात का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार प्रदेश में हवाई यातायात सुविधाओं के विस्तार का प्रयास कर रही है। रीवा से भोपाल (Rewa to Bhopal Air Service) व रीवा से इंदौर हवाई सेवा (Rewa to Indore Air Service) प्रारम्भ की जा रही है।

सिंगरौली हवाई पट्टी का विस्तार

अभिभाषण में सिंगरौली का भी जिक्र किया, जिसमें कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सिंगरौली में हवाई पट्टी का विस्तार किया जा रहा है।

पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक ने की थी पहल

उल्लेखनीय है, रीवा से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने प्रयास शुरू किया था। जिसको लेकर उन्होंने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात की। जिसके बाद केंद्र व राज्य सरकार से हरी झंडी मिली और रीवा को हवाई सेवा शुरू करने के लिए शामिल कर लिया गया।

चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार

इस योजना को जमीन पर उतारने के लिए चोरहटा हवाई पट्टी (chorhata airstrip rewa) का विस्तार किया जाना है। इसके लिए दो चरणों में योजना बनाई गई है। इस प्रस्ताव को भी शासन ने स्वीकार कर लिया है। जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे का काम शुरू भी हो गया है। जल्द ही काम में तेजी देखने को मिलेगी।

इस संबंध में केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय (Union Ministry of Aviation) से भी हरी झंडी मिल चुकी है। बताया गया है कि केंद्र ने 5 राज्यों में 16 एयरपोर्ट बनाने का निर्णय किया है। इसमें रीवा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा उप्र में 9 छ्ग में 3 में बनाने का निर्णय किया गया है। इस तरह केंद्र ने रीवा हवाई पट्टी विस्तार को झंडी दे दी है।

40 साल पुरानी हवाई पट्टी

चोरहटा हवाई पट्टी का निर्माण सन् 1980 में किया गया था। जो वाराणसी एटीसी से जुड़ा हुआ है। अगर रीवा हवाई पट्टी का विस्तार होता है, तो रीवा में खुद का टर्मिनल स्थापित होगा। लंबी अवधि होने के कारण कई निर्माण जर्जर हो चुके हैं। जिसमें बाउंड्री वाल, फेसिंग आदि शामिल हैं, ये सब भी बेहतर हो जाएंगे। साथ ही रनवे की लंबाई भी बढ़ाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

Tags:    

Similar News