MP Budget 2022-23: जानिए मध्य प्रदेश के बजट में विंध्य को क्या मिला? जानिए
MP Budget 2022-23: रीवा के गोविंदगढ़ किले को सरकार निजी निवशकों को देगी, जहां हेरिटेज होटल का संचालन होगा;
MP Budget 2022-23: मध्य प्रदेश बजट 2022-23 विधानसभा में पेश हो गया है, प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विकास के नामपर खूब बजट बनाया है लेकिन विंध्य को ऐसे इग्नोर कर दिया है जैसे लोग चाय में पड़ी मक्खी को कप से बाहर निकाल देते हैं. सरकार ने शिक्षा, शिक्षक और स्कूलों के साथ पर्यटन, उद्योग, और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ 50% बजट सिर्फ प्रदेश के इंफ्रास्टक्टर डेवलपमेन्ट में खर्च करने की बात कही है.
भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे शहरों में इलेक्ट्रॉनिक वाहन के लिए 217 चार्जिंग स्टेशन बनाने, उद्योग पार्क बनाए जाने और कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ होगा। इन सब के बीच प्रदेश की जनता खासकर विंध्वसियों को यह जरूर जानना चाहिए कि शिवराज सरकार ने विंध्य के जिलों को विकसित करने, यहां के लोगों को रोजगार देने के लिए अपने बजट में क्या पेश किया है?
MP Budget 2022 में रीवा को क्या मिला
एमपी बजट 2022 में रीवा को क्या मिला यह हर रीवावासी को जानना है, वैसे इस बार के बजट में बीजेपी को पिछले विधानसभा चुनाव में 8 के 8 सीटों में बीजेपी को जितवाने वाले रीवा को कुछ खास नहीं मिला
- रीवा में टूरिज्म की संभावनाओं को नज़रअंदाज करते हुए सरकार ने सिर्फ गोविंदगगढ़ के पुराने किले को निजी निवेशकों के हाथ सौंपने की बात कही है। और ये कोई नई बात नहीं है. जबकि रीवा में ऐतिहासिक, धार्मिक और एडवेंचर टूरिज्म को विकसित करने के लिए कई संभावनाएं हैं
MP Budget 2022 में सिंगरौली को क्या मिला
मध्य प्रदेश बजट 2022 में सिंगरौली में नई हवाई पट्टी का निर्माण होगा
सिंगरौली में माईनिंग विधा का इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांरभ किया जाना प्रस्तावित है।
MP Budget 2022 में शहडोल को क्या मिला
उज्जैन, सागर, शाजापुर के साथ एमपी के शहडोल जिले में सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए 2500 करोड़ का बजट तैयार किया गया है
एमपी बजट 2022 में कटनी को क्या मिला
Madhya Pradesh Budget 2022-23 में कटनी के लमतरा में औद्योगिक पार्क की स्थापना होगी
एमपी बजट 2022 में सतना को क्या मिला
सतना मेडिकल कॉलेज के लिए फण्ड प्रस्तावित किया गया है। सरकार ने इस बार के बजट में विंध्य को ज़्यादा तवज्जों नहीं दी है।
MP Budget में सीधी को क्या मिला
सीधी जिले को भी इस बार के बजट में कुछ नया नहीं मिला है, अभी बजट जारी है, कुछ होगा तो अपडेट जरूर करेंगे