जून में होगी एमपी बोर्ड की पूरक परीक्षा 2022, जानिए टाइम टेबल
MP Board Supplementary Exam 2022: एमपी के पूरक परीक्षार्थी जून में दे सकेंगे परीक्षा
MP Board Purak Exam News, MP Board Supplementary Exam 2022: मप्र बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। दोनो कक्षाओं में पूरक आने वाले परीक्षार्थी जून माह में आयोजित पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं दोनो कक्षाओं की परीक्षा में फेल परीक्षार्थी जून में आयोजित होने वाली रूक जाना नहीं की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 10वीं परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे। 59.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 19.49 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 10वीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थी को पूरक की पात्रता मिली है। 10वीं की पूरक परीक्षा 21 से 30 जून तक आयोजित की जाएगी।
12वीं में 119851 हुए अनुत्तीर्ण
कक्षा 10वीं में कुल 3 लाख 55 हजार 371 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह कक्षा 12वीं में इस वर्ष 96751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरीक परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि 12वीं में 119851 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस वर्ष कक्षा 10वीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता होगी। कक्षा 10वीं में कुल 3 लाख 55 हजार 371 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों के लिए मप्र राज्य ओपन बोर्ड की ओर से रूक जाना नहीं योजना के तहत केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में शामिल हाने का अवसर मिलेगा।