MP Board Exam 2022: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की 10th और 12th के बोर्ड एग्जाम की तारीख
MP Board Exam 2022: बीते मंगलवार को ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जल्द ही पूरा टाइम टेबल घोषित किया जाएगा;
MP Board Exam 2022: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने बीते मंगलवार को आगामी 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया है। मंडल द्वारा बताया गया है कि 10th और 12th की बोर्ड परीक्षा अगले साल 12 फरवरी से लेकर 31 मार्च के बीच आयोजित होनी है। विभाग द्वारा जल्द ही पूरा टाइम टेबल घोषित कर दिया जाएगा।
विभाग द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि लोक स्वास्थ्य और लोकहित में वर्ष 2019 और 2020 में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंडल की ओर से आयोजित होने वाली हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी,व्यवसायिक विद्यालय पूर्व परीक्षा डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि परीक्षाएं सत्र 2021-22 का आयोजन 12 फरवरी से 20 मार्च के बीच होगा जबकि 12 फरवरी से 31 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन होगा।
पिछले साल टल गई थी परीक्षा
शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 10th और 12th की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थीं. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में प्रकोप काफी बढ़ गया था जिसके बाद प्रदेश सरकार ने पिछली कक्षा और आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर 12 वीं और 10 वीं का रिजल्ट जारी किया था। हालांकि सब कुछ सही रहा और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका सच साबित नहीं हुई तो इस बार बॉर्ड परीक्षाएं पहले की तरह आयोजित होंगी।
10th-12th board exam 2022 time table
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने फ़िलहाल सिर्फ परीक्षा की तिथि की घोषणा की है। अभी तक टाइम टेबल नहीं जारी किया गया गया है। हालांकि बोर्ड द्वारा ये कहा गया है कि मंडल जल्द ही परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर देगा। एमपी बोर्ड से जुड़े अपडेट हम आप तक पहुंचाते रहेंगे।