MP BOARD EXAM: 10th,12th के बच्चे परेशान, HELPLINE नंबर पर कर रहे कॉल

MP BOARD EXAM: 10th,12th के बच्चे परेशान, HELPLINE नंबर पर कर रहे कॉलभोपाल: कोरोना के खतरे के कारण सभी राज्यों में बोर्ड (BOARD) की परीक्षा;

Update: 2021-02-16 06:20 GMT

MP BOARD EXAM: 10th,12th के बच्चे परेशान, HELPLINE नंबर पर कर रहे कॉल

भोपाल: कोरोना के खतरे के कारण सभी राज्यों में बोर्ड (BOARD) की परीक्षा (EXAM)ओं को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया . मध्य प्रदेश (MP) में भी बोर्ड (BOARD) की दसवी और बारहवी की परीक्षा (EXAM) अधूरी होने के कारण स्टूडेंट्स को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है. जिसके वजह से वह माध्यमिक शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन (HELPLINE) नंबर 18002330175 पर लगातार कॉल कर  काउंसलर से सवाल पूछ रहे हैं. 

LOCKDOWN: MAIHAR विधायक नारायण त्रिपाठी की चेतावनी, नहीं बनने देंगे.

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान काउंसलिंग कॉल्स की संख्या में इजाफा हो रहा है. हेल्पलाइन (HELPLINE) नंबर पर कॉल करके स्टूडेंट्स का सवाल देर से परीक्षा (EXAM) होने के कारण रिजल्ट भी लेट आने की संभावना से संबंधित है.  

CORONA : MP में रेड जोन में 12 जिले, ऑरेंज में सतना तो ग्रीन में रीवा सहित ये जिले.

MP BOARD EXAM: 10th,12th के बच्चे परेशान, HELPLINE नंबर पर कर रहे कॉल

भोपाल: कोरोना के खतरे के कारण सभी राज्यों में बोर्ड (BOARD) की परीक्षा (EXAM)ओं को स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया . मध्य प्रदेश (MP) में भी बोर्ड (BOARD) की दसवी और बारहवी की परीक्षा (EXAM) अधूरी होने के कारण स्टूडेंट्स को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है. जिसके वजह से वह माध्यमिक शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन (HELPLINE) नंबर 18002330175 पर लगातार कॉल कर  काउंसलर से सवाल पूछ रहे हैं. 

Similar News