MP Board 12th Exam Result 2024 Live, MPBSE Higher Secondary School Certificate Exam Result 2024, MP HSSC Result 2024: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) आज बुधवार, 24 अप्रैल को हायर सेकंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। नतीजे शाम 4 बजे घोषित किए गए। रिजल्ट एमपीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, https://mpbse.nic.in और MPBSE MOBILE APPLICATION पर देखे और डाउनलोड किए जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट करना होगा।रीवा की अंशिका मिश्रा और विदिशा की मुस्कान दांगी ओवरऑल स्टेट टॉपर बनी हैं। अंशिका ने विज्ञान के गणित समूह में 500 में से 493 अंक अर्जित कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, वे रीवा के बोदाबाग स्थित शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। जबकि विदिशा के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिरोंज की छात्रा मुस्कान ने वाणिज्य समूह में 500 में से 493 अंक अर्जित किए हैं, वे भी अंशिका के साथ स्टेट की कंबाइंड टॉपर बनी हैं। कला समूह में 487 अंक पाकर शाजापुर के जयंत यादव, एग्रिकल्चर ग्रुप में 480 अंक के साथ पन्ना के विनय पांडे, जीव विज्ञान में 487 अंक के साथ सिवनी की कु. सना अंजुम, फाइन आर्ट एवं गृह विज्ञान समूह में 464 अंक के साथ डिंडौरी की कुमारी नंदनी ने अपने अपने विषय समूह में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
MP Board 12th Exam Result 2024 Live, MPBSE Higher Secondary School Certificate Exam Result 2024, MP HSSC Result 2024: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) आज बुधवार, 24 अप्रैल को हायर सेकंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। नतीजे शाम 4 बजे घोषित किए गए। रिजल्ट एमपीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, https://mpbse.nic.in और MPBSE MOBILE APPLICATION पर देखे और डाउनलोड किए जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट करना होगा।रीवा की अंशिका मिश्रा और विदिशा की मुस्कान दांगी ओवरऑल स्टेट टॉपर बनी हैं। अंशिका ने विज्ञान के गणित समूह में 500 में से 493 अंक अर्जित कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, वे रीवा के बोदाबाग स्थित शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। जबकि विदिशा के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिरोंज की छात्रा मुस्कान ने वाणिज्य समूह में 500 में से 493 अंक अर्जित किए हैं, वे भी अंशिका के साथ स्टेट की कंबाइंड टॉपर बनी हैं। कला समूह में 487 अंक पाकर शाजापुर के जयंत यादव, एग्रिकल्चर ग्रुप में 480 अंक के साथ पन्ना के विनय पांडे, जीव विज्ञान में 487 अंक के साथ सिवनी की कु. सना अंजुम, फाइन आर्ट एवं गृह विज्ञान समूह में 464 अंक के साथ डिंडौरी की कुमारी नंदनी ने अपने अपने विषय समूह में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।